रोज़गार समाचार
सदस्य बनें @ 530 रु में और प्रिंट संस्करण के साथ पाएं ई- संस्करण बिल्कुल मुफ्त ।। केवल ई- संस्करण @ 400 रु || विज्ञापनदाता ध्यान दें !! विज्ञापनदाताओं से अनुरोध है कि रिक्तियों का पूर्ण विवरण दें। छोटे विज्ञापनों का न्यूनतम आकार अब 200 वर्ग सेमी होगा || || नई विज्ञापन नीति ||

विशेष लेख


Volume-51

आकाशवाणी के मन की बात कार्यक्रम में 26 फऱवरी 2017
को प्रधानमंत्री के उद्बोधन का मूल पाठ

मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार। सर्दी का मौसम अब जाने को है, वसन्त के मौसम ने हम सबके जीवन में दस्तक दे दी है; पतझड़ के बाद पेड़ों में नये पत्ते आने लगते हैं; फूल खिलते हैं; बाग़-बगीचे हरे-भरे हो जाते हैं, पक्षियों का कलरव मन को भाने लगता है; फूल ही नहीं, फल भी पेड़ की शाखाओं पर खिली धूप में चमकते नजऱ आते हैं। ग्रीष्म ऋतु के फल आम के मंजर वसन्त में ही दिखने लग जाते हैं, वहीं खेतों में सरसों के पीले फूल किसानों को उम्मीदें बंधाते हैं। टेसू या पलाश के सुर्ख फूल होली के आने का संकेत करते हैं। अमीर खुसरो ने मौसम के इस बदलाव के पलों का बड़ा मज़ेदार वर्णन किया है, अमीर खुसरो ने लिखा है:-

फूल रही सरसों सकल बन,
अम्बवा फूटे, टेसू फूले,
कोयल बोले, डार-डार’’
- अमीर खुसरो

जब प्रकृति खुशनुमा होती है, मौसम सुहावना होता है; तो इंसान भी इस मौसम का पूरा लुत्फ़ उठाता है। वसन्त पंचमी, महाशिवरात्रि और होली का त्योहार इंसान के जीवन में खुशियों के रंग डालता है। प्रेम, भाईचारा, मानवता से ओत-प्रोत वातावरण में हम आखिऱी महीने फाल्गुन को विदा करने वाले हैं और नये मास चैत्र का स्वागत करने को तैयार बैठे हैं, वसन्त ऋतु इन्हीं दो महीनों का तो संयोग है।

मैं सबसे पहले तो देश के लाखों नागरिकों का इस बात से आभार व्यक्त करता हूँ कि ‘मन की बात’ के पहले, जब मैं सुझाव माँगता हूँ, ढेर सारे सुझाव आते हैं। NarendraModiApp पर, Twitter पर,  Facebook पर, डाक से, मैं इसके लिये सबका आभारी हूँ।

मुझे शोभा जालान, उन्होंने NarendraModiApp पर लिखा है कि बहुत सारी Public ISRO की उपलब्धियों के बारे में aware नहीं है। और इसलिये उन्होंने कहा है कि मैं 104 Satellites के launch और interceptor missile के बारे में कुछ जानकारी दूँ! शोभा जी, आपका बहुत-बहुत आभार कि भारत के गर्व की मिसाल को आपने याद किया। चाहे गऱीबी से निपटना हो, बीमारियों से बचना हो, दुनिया से जुडऩा हो, ज्ञान, जानकारियाँ पहुँचाना हो - technology ने, विज्ञान ने, अपनी जगह दजऱ् करा दी है। 15 फऱवरी, 2017 भारत के जीवन में गौरवपूर्ण दिवस है। हमारे वैज्ञानिकों ने विश्व के सामने भारत का सर गर्व से ऊँचा किया है। और हम सब जानते हैं कि ISRO ने कुछ वर्षों में कई अभूतपूर्व mission सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं। मंगल ग्रह पर ‘Mars Mission’ ‘मंगलयानभेजने की कामयाबी के बाद, अभी पिछले दिनों ISRO ने अन्तरिक्ष के क्षेत्र में, एक विश्व रिकॉर्ड बनाया। ISRO ने mega mission के ज़रिये एक साथ विभिन्न देशों, जिसमें अमेरिका, इजऱाइल, कज़ाकस्तान, नीदरलैंड, स्विट्जऱलैंड, यू.ए.ई. और भारत भी, 104 satellites में सफलतापूर्वक launch किए हैं। एक-साथ 104 satellites को अन्तरिक्ष में भेजकर इतिहास रचने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया। और ये भी खुशी की बात है कि यह लगातार 38वाँ PSLV का सफल launch है। यह न केवल ISRO के लिये, बल्कि पूरे भारत के लिये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। ISRO का यह cost effective efficient space programme सारी दुनिया के लिये एक अजूबा बन गया है और विश्व ने खुले मन से भारत के वैज्ञानिकों की सफलता को सराहा है।

भाइयो-बहनों, इन 104 satellites  में एक बहुत ही महत्वपूर्ण है – Cartosat 2D - ये भारत का satellites है और इसके माध्यम से खींची हुई तस्वीरों, संसाधनों की mapping, infrastructure, विकास का आकलन, urban development के planning के लिये उसकी बहुत मदद मिलेगी। ख़ास करके मेरे किसान भाई-बहनों को देश में जो सभी जल स्रोत है, वो कितना है, उसका उपयोग कैसे हो सकता है, क्या-क्या ध्यान रखना चाहिए, इन सारे विषयों पर ये हमारा नया satellite Cartosat 2D बहुत मदद करेगा। हमारे satellite ने जाते ही कुछ तस्वीरें भेजी हैं। उसने अपना काम शुरू कर दिया है। हमारे लिये ये भी खुशी की बात है कि इस सारे अभियान का नेतृत्व, हमारे युवा वैज्ञानिक, हमारी महिला वैज्ञानिक, उन्होंने किया है। युवाओं और महिलाओं की इतनी ज़बरदस्त भागीदारी ISRO की सफलता में एक बड़ा गौरवपूर्ण पहलू है। मैं देशवासियों की तरफ़ से ISRO के वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। आम जनता के लिये, राष्ट्र की सेवा के लिये, अन्तरिक्ष विज्ञान को लाने के अपने objective को, वे सदैव बनाये रखा है और नित नये-नये कीर्तिमान भी वो रचते जा रहे हैं। हमारे इन वैज्ञानिकों को, उनकी पूरी टीम को, हम जितनी बधाइयाँ दें, उतनी कम हैं।

शोभा जी ने एक और भी सवाल पूछा है और वो है भारत की सुरक्षा के संबंध में। भारत ने एक बहुत बड़ी सिद्धि प्राप्त की है, उसके विषय में। इस बात की ज़्यादा अभी चर्चा नहीं हुई है, लेकिन शोभा जी का ध्यान गया है इस महत्वपूर्ण बात पर। भारत ने रक्षा के क्षेत्र में भी Ballistic Interceptor Mssile का सफल परीक्षण किया है। Interception technology वाले इस missile ने अपने trial के दौरान ज़मीन से कऱीब-कऱीब 100 किलोमीटर की ऊँचाई पर दुश्मन की missile को ढेर करके सफलता अंकित कर दी। सुरक्षा के क्षेत्र में ये बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्धि है; और आपको जान करके ख़ुशी होगी, दुनिया के मुश्किल से चार या पाँच ही देश हैं कि जिन्हें ये महारत हासिल है। भारत के वैज्ञानिकों ने ये करके दिखाया, और इसकी ताक़त ये है कि अगर 2000 किलोमीटर दूर से भी, भारत पर आक्रमण के लिये कोई मिसाइल आती है, तो ये missile अन्तरिक्ष में ही उसको नष्ट कर देती है।

जब नई technology देखते हैं, कोई नई वैज्ञानिक सिद्धि होती है, तो हम लोगों को आनंद होता है। और मानव जीवन की विकास यात्रा में जिज्ञासा ने बहुत अहम भूमिका निभाई है, और जो विशिष्ट बुद्धि प्रतिभा रखते हैं, वो जिज्ञासा को जिज्ञासा के रूप में ही रहने नहीं देते; वे उसके भीतर भी सवाल खड़े करते हैं; नई जिज्ञासायें खोजते हैं, नई जिज्ञासायें पैदा करते हैं और वही जिज्ञासा, नई खोज का कारण बन जाती है। वे तब तक चैन से बैठते नहीं, जब तक उसका उत्तर न मिले। और हज़ारों साल की मानव जीवन की विकास यात्रा का अगर हम अवलोकन करें, तो हम कह सकते हैं कि मानव जीवन की इस विकास यात्रा का कहीं पूर्ण-विराम नहीं है। पूर्ण-विराम असंभव है, ब्रह्मांड को, सृष्टि के नियमों को, मानव के मन को जानने का प्रयास निरंतर चलता रहता है। नया विज्ञान, नयी technology उसी में से पैदा होती है और हर technology, हर नया विज्ञान का रूप, एक नये युग को जन्म देता है।

मेरे प्यारे नौजवानो, जब हम विज्ञान और वैज्ञानिकों के कठिन परिश्रम की बात करते हैं, तो कई बार मैंने 'मन की बातÓ में इस बात को कहा है कि हमारी युवा-पीढ़ी का विज्ञान के प्रति आकर्षण बढऩा चाहिए। देश को बहुत सारे वैज्ञानिकों की ज़रूरत है। आज का वैज्ञानिक आने वाले युगों में आने वाली पीढिय़ों के जीवन में एक स्थायी बदलाव का कारण बनता है।

महात्मा गाँधी कहा करते थे 

“No Science has dropped from the skies in a perfect form. All Science develop and are built up through experience”

Mahatma Gandhi                          

पूज्य बापू ने ये भी कहा था – "I have nothing  but praise for the zeal, industry and sacrifice that have animated the modern scientists in the pursuit after truth.”

विज्ञान जब जन-सामान्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रख करके उन सिद्धांतों का सहज उपयोग कैसे हो; उसके लिए माध्यम क्या हो; technology कौन सी हो; क्योंकि सामान्य मानव के लिये तो वही सबसे बड़ा महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है। पिछले दिनों, नीति आयोग एवं भारत के विदेश मंत्रालय ने 14वें प्रवासी भारतीय दिवस के समय एक बड़ी unique प्रकार की competition की योजना की थी। समाज उपयोगी innovation को invite किया गया। ऐसे innovations को identify करना, showcase करना, लोगों को जानकारी देना और ऐसे innovation जन-सामान्य के लिये कैसे काम आएं, mass production कैसे हो, उसकी commercial utilization कैसे हो, और मैंने जब उसे देखा, तो मैंने देखा कि कितने बड़े महत्वपूर्ण काम किए हैं। जैसे अभी एक Mobile App मैंने देखा, जो हमारे गऱीब मछुआरे भाइयों के लिये बनाया गया है। एक सामान्य Mobile App बनाई है, लेकिन उसकी ताक़त इतनी है कि मछुआरा fishing के लिये जब जाता है, तो कहाँ जाना; सबसे ज्यादा fish zone अच्छा कहाँ पर है; हवा की दिशा क्या है; speed क्या है; लहरों की ऊँचाई कितनी है - यानि एक Mobile App पर सारी जानकारियाँ उपलब्ध और इससे हमारे मछुआरे भाई बहुत ही कम समय में जहाँ अधिक मछलियाँ हैं, वहाँ पहुँच करके अपना अर्थ-उपार्जन कर सकते हैं।

कभी-कभी समस्या भी समाधान के लिये विज्ञान की महत्ता को प्रदर्शित करती है मुंबई के अन्दर 2005 में बहुत बारिश हुई, flood आया, समंदर में भी भरती आ गई और बहुत परेशानियाँ हुईं। और जब कोई भी प्राकृतिक संकट आता है, तो सबसे पहले संकट गऱीब को आता है। दो लोगों ने बड़े मन से इसमें काम किया और उन्होंने एक ऐसे मकान की रचना को विकसित किया, जो ऐसे संकट से घर को बचाता है, घर में रहने वालों को बचाता है, जल भराव से भी बचाता है, water borne disease से भी बचा सकता है। ख़ैर, बहुत सारे innovations थे।

कहने का तात्पर्य ये है कि समाज में, देश में इस प्रकार की भूमिका के लोग बहुत होते हैं। और हमारा समाज भी तो technology driven होता जा रहा है; व्यवस्थायें technology driven होती जा रही हैं। एक प्रकार से technology हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन रही है। पिछले दिनों ‘डिजि-धन’ पर बड़ा बल दिखाई दे रहा है। धीरे-धीरे लोग नकद से निकल करके digital currency की तरफ़ आगे बढ़ रहे हैं। भारत में भी digital tansaction बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। ख़ास कर के युवा पीढ़ी अपने mobile phone से ही digital payment की आदी बनती जा रही है, ये शुभ संकेत मानता हूँ मैं।

हमारे देश में पिछले दिनों 'लकी ग्राहक योजना’, 'डिजि-धन व्यापारी योजनाउसको भारी समर्थन मिला है। कऱीब-कऱीब दो महीने हो गये हैं, प्रतिदिन 15 हज़ार लोगों को एक हज़ार रुपये का इनाम मिलता है। और इन दोनों स्कीमों के ज़रिये भारत में digital भुगतान को एक जन-आन्दोलन बनाने की एक पहल - पूरे देश में इसका स्वागत हुआ है। और ये ख़ुशी की बात है कि अब तक 'डिजि-धन योजनाके तहत दस लाख लोगों को तो इनाम मिल चुका है, पचास हज़ार से ज़्यादा व्यापारियों को इनाम मिल चुका है और कऱीब-कऱीब डेढ़ सौ करोड़ से भी ज्यादा रकम इस इनाम में, इस महान अभियान को आगे बढ़ाने वाले लोगों को मिली है. इस योजना के तहत सौ से ज़्यादा ग्राहक ये हैं, जिनको एक-एक लाख रुपये का इनाम मिला है; चार हज़ार से ज़्यादा व्यापारी वो हैं, जिनको पचास-पचास हज़ार रुपये के इनाम मिले हैं; किसान हों, व्यापारी हों, छोटे उद्यमी हों, पेशेवर हों, घरेलू महिलायें हों, विद्यार्थी हों, हर कोई इसमें बढ़-चढ़ करके हिस्सा ले रहा है; उनको लाभ भी मिल रहा है; जब मैंने उसका analysis पूछा कि भई, देखिये सिर्फ नौजवान ही आते हैं कि बड़ी आयु के लोग भी आते हैं, तो मुझे ख़ुशी हुई कि इनाम प्राप्त करने वालों में 15 साल के युवा भी हैं, तो पैंसठ-सत्तर साल के बुज़ुर्ग भी हैं;

मैसूर से श्रीमान संतोष जी ने हर्ष जताते हुए MobileApp पर लिखा है कि उन्हें 'लकी ग्राहक योजनाके तहत एक हज़ार रुपये का reward मिला; लेकिन सबसे बड़ी बात जो उन्होंने लिखी है, जो मुझे लगता है कि मुझे share करना चाहिए; उन्होंने कहा कि मुझे एक हज़ार रुपये का ये reward मिला और उसी समय मेरे ध्यान में आया कि एक गऱीब वृद्ध महिला के घर में आग लग गई थी, सामान जल गया था; तो मुझे लगा कि जो मुझे इनाम मिला है, शायद इसका हक़ इस गऱीब वृद्ध माँ का है; तो मैंने हज़ार रुपये उसी को दे दिए; मुझे इतना संतोष मिला; संतोष जी, आपका नाम और आपका काम हम सबको संतोष दे रहा है; आपने एक बहुत बड़ा प्रेरक काम किया;

दिल्ली के 22 वर्षीय कार चालक भाई सबीर, अब वो अपने कामकाज में नोटबंदी के बाद digital कारोबार से जुड़ गए और सरकार की जो 'लकी ग्राहक योजनाथी, उसमें वो एक लाख रुपये का इनाम मिल गया। अब आज वो कार चलाते हैं, लेकिन एक प्रकार से इस योजना के ambassdor बन गये हैं। सभी पैसेंजरों को पूरा समय ये स्रद्बद्दद्बह्लड्डद्य का ज्ञान देते रहते हैं। इतने उत्साह से बातों को बताते रहते हैं, औरों को भी प्रोत्साहित करते हैं।

महाराष्ट्र से एक युवा साथी पूजा नेमाड़े, जो P.G. की छात्रा हैं, उन्होंने भी RuPay Card, e-wallet का उपयोग अपने परिवार में कैसे हो रहा है और इसको करने में कितना आनंद आ रहा है, इसका अपना अनुभव अपने साथियों को share करती रहती हैं। और एक लाख रुपये का इनाम उसके लिये कितना मायने रखता है, लेकिन उसने इसे एक अपने mission mode में ले लिया है और वो भी औरों को इस काम के लिये लगा रही हैं। मैं देशवासियों से, देश के युवकों से ख़ासकर करके और इस 'लकी ग्राहक योजनाया तो 'डिजि-धन व्यापार योजना’ - उन्हें जो इनाम मिला है, उनसे मैं आग्रह करूँगा कि आप स्वयं इसके ambassador बनिए। इस आंदोलन का आप नेतृत्व कीजिए। आप इसको आगे बढ़ाइए और ये काम एक प्रकार से भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ़ जो लड़ाई है, इसमें बहुत बड़ी अहम भूमिका है इसकी। इस काम में जुड़े हुए हर कोई मेरी दृष्टि से, देश में एक नई anti-corrution cadre हैं। एक प्रकार से आप शुचिता के सैनिक हैं। आप जानते हैं कि 'लकी ग्राहक योजना’ - सौ दिन जब पूरे होंगे, 14 अप्रैल डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म-जयंती का पर्व है; यादगार दिवस है। 14 अप्रैल को एक बहुत बड़ा करोड़ों रुपयों के prize का draw होने वाला है; अभी कऱीब चालीस-पैंतालीस दिन बचे हैं। बाबा साहेब अम्बेडकर को याद रखते हुए क्या आप एक काम कर सकते हैं? अभी-अभी बाबा साहेब अम्बेडकर की 125वीं जयंती गई है। उनका स्मरण करते हुए आप भी कम-से-कम 125 लोगों को  BHIM App download  करने का सिखाएँ, उससे लेन-देन कैसे होती है, वो सिखाएँ और ख़ास करके अपने आस-पास के छोटे-छोटे व्यापारियों को सिखाएँ। इस बार की बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती और BHIM App, इसको विशेष महत्व दें और इसलिये मैं कहना चाहूँगा, डॉ. बाबा साहेब ने रखी नींव को हमें मज़बूत बनाना है; घर-घर जाकर सबको जोड़ कर 125 करोड़ हाथों तक  BHIM App पहुँचाना है। पिछले दो-तीन महीने से, ये जो movement चला है, उसका असर ये है कि कई township, कई गाँव, कई शहरों में बहुत ही सफलता प्राप्त हुई है।

मेरे प्यारे देशवासियो, हमारे देश की अर्थव्यवस्था के मूल में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है। गाँव की आर्थिक ताक़त, देश की आर्थिक गति को ताक़त देती है। मैं आज एक बहुत ख़ुशी की बात आपको कहना चाहता हूँ। हमारे किसान भाइयों-बहनों ने कड़ी मेहनत करके अन्न के भंडार भर दिए हैं। हमारे देश में किसानों के परिश्रम से इस वर्ष record अन्न उत्पादन हुआ है। सारे संकेत यही कह रहे हैं कि हमारे किसानों ने पुराने सारे record तोड़ दिये है। खेतों में इस बार फ़सल ऐसी लहराई है, हर रोज़ लगने लगा, जैसे पोंगल और बैसाखी आज ही मनाई है। इस वर्ष देश में लगभग दो हज़ार सात सौ लाख टन से भी ज्यादा खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है। हमारे किसानों के नाम जो आखिऱी record अंकित हुआ था, उससे भी ये 8% ज़्यादा है, तो ये अपने-आप में अभूतपूर्व सिद्धि है। मैं विशेष रूप से देश के किसानों का धन्यवाद करना चाहता हूँ। किसानों का धन्यवाद इसलिये भी करना चाहता हूँ कि वे परंपरागत फ़सलों के साथ-साथ देश के गऱीब को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग दालों की भी खेती करें, क्योंकि दाल से ही सबसे ज़्यादा प्रोटीन गऱीब को प्राप्त होता है। मुझे ख़ुशी है कि मेरे देश के किसानों ने गऱीबों की आवाज़ सुनी और कऱीब-कऱीब दो सौ नब्बे लाख हेक्टेयर धरती पर भिन्न-भिन्न दालों की खेती की। ये सिर्फ दाल का उत्पादन नहीं है, किसानों के द्वारा हुई मेरे देश के गऱीबों की सबसे बड़ी सेवा है। मेरी एक प्रार्थना को, मेरी एक विनती को, मेरे देश के किसानों ने जिस प्रकार से सिर-आँखों पर बिठा करके मेहनत की और दालों का record उत्पादन किया, इसके लिये मेरे किसान भाई-बहन विशेष धन्यवाद के अधिकारी हैं।

मेरे प्यारे देशवासियो, ये हमारे देश में, सरकार के द्वारा, समाज के द्वारा, संस्थाओं के द्वारा, संगठनों के द्वारा, हर किसी के द्वारा, स्वच्छता की इस दिशा में कुछ-न-कुछ चलता ही रहता है। एक प्रकार से हर कोई किसी-न-किसी रूप में स्वच्छता के संबंध में जागरूक व्यवहार करता नजऱ आ रहा है। सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। पिछले दिनों Water and Sanitation का जो हमारा भारत सरकार का मंत्रालय है 'पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय। हमारे सचिव के नेतृत्व में 23 राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों का एक कार्यक्रम तेलंगाना में हुआ और तेलंगाना राज्य के वारंगल में सिर्फ बंद कमरे में seminar नहीं। प्रत्यक्ष स्वच्छता के काम का महत्व क्या है, उसको प्रयोग करके करना। 17-18 फऱवरी को हैदराबाद में toilet pit emptying exercise का आयोजन किया। छह घर के toilet pits ख़ाली करके उसकी सफ़ाई की गई और अधिकारियों ने स्वयं ने दिखाया कि ह्ल2द्बठ्ठ श्चद्बह्ल ह्लशद्बद्यद्गह्ल के उपयोग हो चुके गड्ढों को, उसे ख़ाली कर पुन: प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने यह भी दिखाया कि यह नई technique के शौचालय कितने सुविधाजनक हैं और इन्हें ख़ाली करने में सफ़ाई को लेकर के कोई असुविधा महसूस नहीं होती है, कोई संकोच नहीं होता है; जो psychological barrier होता है, वो भी आड़े नहीं आता है और हम भी और सामान्य सफ़ाई करते हैं, वैसे ही एक toilet के गड्ढे साफ़ कर सकते हैं; और इस प्रयास का परिणाम हुआ, देश के media ने इसको बहुत प्रचारित भी किया, उसको महत्व भी दिया। और स्वाभाविक है, जब एक IAS अफ़सर खुद toilet के गड्ढे की सफ़ाई करता हो, तो देश का ध्यान जाना बहुत स्वाभाविक है। और ये जो toilet pit की सफ़ाई है और उसमें से जो जिसे आप-हम कूड़ा-कचरा मानते हैं, लेकिन खाद की दृष्टि से देखें, तो ये एक प्रकार से ये काला सोना होता है। Waste से wealth क्या होती है, ये हम देख सकते हैं, और ये सिद्ध हो चुका है। छह सदस्यीय परिवार के लिये एक standard’ ‘Twin Pit Toilet-ये model लगभग पाँच वर्ष में भर जाता है। इसके बाद कचरे को आसानी से दूर कर, दूसरे pit में redirect किया जा सकता है। छह-बारह महीनों में श्चद्बह्ल में जमा कचरा पूरी तरह से decompose हो जाता है। यह decomposed कचरा handle करने में बहुत ही सुरक्षित होता है और खाद की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण खाद ‘NPK’. किसान भली-भाँति ‘NPK’ से परिचित हैं, Nitrogen, Phosphorous, Phtassium- ये पोषक तत्वों से पूर्ण होता है; और यह कृषि क्षेत्र में बहुत ही उत्तम खाद माना जाता है।

जिस प्रकार से सरकार ने ये initiative लिया है, औरों ने भी बहुत initiative ऐसे प्रयोग किए होंगे। और अब तो दूरदर्शन में स्वच्छता समाचार का एक विशेष कार्यक्रम आता है, उसमें ऐसी बातें जितनी उजागर होंगी, उतना लाभ होगा। सरकार में भी अलग-अलग department स्वच्छता पखवाड़ा regular मनाते हैं। मार्च महीने के प्रथम पखवाड़े में महिला और बाल विकास मंत्रालय, उनके साथ जनजाति विकास मंत्रालय – Truvak Affairs Ministry - ये स्वच्छता अभियान को बल देने वाले हैं, और मार्च के दूसरे पखवाड़े में और दो मंत्रालय - Ministry of Shipping पोत परिवहन मंत्रालय और Ministry of Water Resources, River Development and Ganga rejuvenation - ये मंत्रालय भी मार्च के आखिऱी दो सप्ताह स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने वाले हैं।

हम जानते हैं कि हमारे देश का कोई भी नागरिक जब भी कुछ अच्छा करता है, तो पूरा देश एक नई ऊर्जा का अनुभव करता है, आत्मविश्वास को बढ़ाता है। Rio Paralympics में हमारे दिव्यांग खिलाडिय़ों ने जो प्रदर्शन किया, हम सबने उसका स्वागत किया था। इसी महीने आयोजित Blind T-World Cup के final में भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए लगातार दूसरी बार world champion बन करके देश का गौरव बढ़ाया। मैं एक बार फिर से टीम के सभी खिलाडिय़ों को बधाई देता हूँ। देश को हमारे इन दिव्यांग साथियों की उपलब्धि पर गर्व है। मैं ये हमेशा मानता हूँ कि दिव्यांग भाई-बहन सामथ्र्यवान होते हैं, दृढ़-निश्चयी होते हैं, साहसिक होते हैं, संकल्पवान होते हैं। हर पल हमें उनसे कुछ-न-कुछ सीखने को मिल सकता है।

बात चाहे खेल की हो या अंतरिक्ष-विज्ञान की - हमारे देश की महिलायें किसी से पीछे नहीं हैं। क़दम से क़दम मिला करके आगे बढ़ रही हैं और अपनी उपलब्धियों से देश का नाम रोशन कर रही हैं। पिछले कुछ दिनों में एशियाई Rugby Sevens Trophy हमारी महिला खिलाडिय़ों ने Silver Medal जीता, उन सभी खिलाडिय़ों को मेरी ढेर सारी बधाइयाँ।

8 मार्च पूरा विश्व महिला दिवस मनाता है। भारत में भी बेटियों को महत्व देने, परिवार और समाज में उनके प्रति जागरूकता बढ़े, संवेदनशीलता बढ़े। 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाये आन्दोलन तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है। आज ये सिफऱ् सरकारी कार्यक्रम नहीं रहा है। ये एक सामाजिक संवेदना का, लोकशिक्षा का अभियान बन गया है। विगत दो वर्षों के दौरान इस कार्यक्रम ने आम जनमानस को जोड़ लिया है, देश के प्रत्येक कोने में इस ज्वलंत मुद्दे पर लोगों को सोचने पर मजबूर किया है और बरसों से चले आ रहे पुराने रीति-रिवाज़ों के प्रति लोगों की सोच में बदलाव लाया है। जब ये समाचार मिलते हैं कि बेटी के जन्म पर उत्सव मनाया गया, इतना आनंद आता है। एक प्रकार से बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच सामाजिक स्वीकृति का कारण बन रही है। मैंने सुना है कि तमिलनाडु राज्य के Cuddalore जि़ले ने एक विशेष अभियान के तहत बाल-विवाह पर रोक लगाई। अब तक कऱीब 175 से ज़्यादा बाल-विवाह रोके जा चुके हैं। जि़ला प्रशासन ने 'सुकन्या समृद्धि योजनाके अंतर्गत कऱीब-कऱीब 55-60 हज़ार से ज्यादा बेटियों के बैंक अकाउंट खोले हैं। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जि़ले में convergence model के तहत समस्त विभागों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनामें जोड़ा है और ग्राम-सभाओं के आयोजन के साथ-साथ जि़ला प्रशासन द्वारा अनाथ बच्चियों को गोद लेना, उनकी शिक्षा सुनिश्चित करना, इसके भरपूर प्रयास हो रहे हैं। मध्य प्रदेश में 'हर घर दस्तकके कार्यक्रम अंतर्गत गाँव-गाँव घर-घर बेटियों की शिक्षा के लिये एक अभियान चलाया जा रहा है। राजस्थान ने 'अपना बच्चा, अपना विद्यालयअभियान चला करके जिन बालिकाओं का drop out हुआ था, उनको पुन: स्कूल में भर्ती कराना, फिर से पढऩे के लिये प्रेरित करने का अभियान चलाया है। कहने का तात्पर्य ये है कि 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओइस आंदोलन ने भी अनेक रूप धारण किए हैं। पूरा आंदोलन जन-आंदोलन बना है। नई-नई कल्पनायें उसके साथ जुड़ी हैं। स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार उसको मोड़ा गया है। मैं इसे एक अच्छी निशानी मानता हूँ। जब हम 8 मार्च को 'महिला दिवसमनाने वाले हैं, तब हमारा एक ही भाव है: -

'' महिला, वो शक्ति है, सशक्त है, वो भारत की नारी है,
न ज़्यादा में, न कम में, वो सब में बराबर की अधिकारी है

मेरे प्यारे देशवासियो, आप सब को 'मन की बातमें समय-समय पर कुछ-न-कुछ संवाद करने का अवसर मिलता है। आप भी सक्रियता के साथ जुड़ते रहते हैं। आप से मुझे बहुत-कुछ जानने को मिलता है। धरती पर क्या चल रहा है, गाँव, गऱीब के मन में क्या चल रहा है, वो मुझ तक पहुँचता है। आपके योगदान के लिये मैं आपका बहुत आभारी हूँ।

बहुत-बहुत धन्यवाद।
(पसूका के सौजन्य से)