रोज़गार समाचार
सदस्य बनें @ 530 रु में और प्रिंट संस्करण के साथ पाएं ई- संस्करण बिल्कुल मुफ्त ।। केवल ई- संस्करण @ 400 रु || विज्ञापनदाता ध्यान दें !! विज्ञापनदाताओं से अनुरोध है कि रिक्तियों का पूर्ण विवरण दें। छोटे विज्ञापनों का न्यूनतम आकार अब 200 वर्ग सेमी होगा || || नई विज्ञापन नीति ||

विशेष लेख


Volume 46

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16-31 जनवरी, 2017 तक स्वच्छता पखवाड़ा 2017 का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न मीडिया इकाइयों और मुख्य सचिवालय में विभिन्न गतिविधियां संचालित की गईं जिनमें परिसरों के दरवाजों, खिड़कियों, वाटर कूलर्स और शौचालयों आदि की भौतिक साफ-सफाई, स्लोगन/पोस्टर/निबंध/वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन, फाइलों को विनष्ट करना और कार्यालय रिकार्ड्स का डिजिटीकरण करना, अधिकारियों/कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने के लिये कार्यशालाओं का आयोजन, कार्यालय परिसरों में सौंदर्यकरण/पौधारोपण शामिल हैं. ऊपर चित्रों में आकाशवाणी डिफू के कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ लेते हुए और स्वच्छता अभियान में शामिल होते हुए दिखाया गया है.