सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16-31 जनवरी, 2017 तक स्वच्छता पखवाड़ा 2017 का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न मीडिया इकाइयों और मुख्य सचिवालय में विभिन्न गतिविधियां संचालित की गईं जिनमें परिसरों के दरवाजों, खिड़कियों, वाटर कूलर्स और शौचालयों आदि की भौतिक साफ-सफाई, स्लोगन/पोस्टर/निबंध/वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन, फाइलों को विनष्ट करना और कार्यालय रिकार्ड्स का डिजिटीकरण करना, अधिकारियों/कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने के लिये कार्यशालाओं का आयोजन, कार्यालय परिसरों में सौंदर्यकरण/पौधारोपण शामिल हैं. ऊपर चित्रों में आकाशवाणी डिफू के कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ लेते हुए और स्वच्छता अभियान में शामिल होते हुए दिखाया गया है.