पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत (3-8 अगस्त, 2024)
पेरिस ओलंपिक 2024 में, 70 पुरुषों और 47 महिलाओं सहित 117 एथलीटों का अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल 16 खेलों में 69 स्पर्धाओं में भाग ले रहा है और 95 पदकों की होड़ में शामिल है।
भारत टोक्यो 2020 से एक स्वर्ण सहित सात पदकों के रिकॉर्ड के साथ लौटा था और पेरिस 2024 में इस संख्या को और बेहतर करने का प्रयास कर रहा है।
तीरंदाजी
भारत ने तीन पुरुषों और तीन महिलाओं सहित छह सदस्यीय तीरंदाजी दल को मैदान में उतारा है। दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे हैं, प्रवीण जाधव अपना दूसरा और धीरज बोम्मादेवरा, भजन कौर और अंकिता भक्त पहली बार ओलंपिक खेल रहे हैं।
एथलेटिक्स
भारतीय एथलेटिक्स की 29 सदस्यीय टीम जिसमें भाला फेंक के दिग्गज खिलाड़ी और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा शामिल हैं, 1 अगस्त से शुरू हुए ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भाग ले रही है। टीम में भाला फेंक के किशोर जेना और अन्नू रानी, बाधा दौड़ की खिलाड़ी ज्योति याराजी, लंबी कूद की खिलाड़ी जेसविन एल्ड्रिन, ट्रिपल जंपर प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला अबूबकर, शॉटपुट एथलीट तजिंदरपाल सिंह तूर और आभा खटुआ, स्टीपलचेजर्स अविनाश साबले और पारुल चौधरी, रेस-वॉकर अक्षदीप सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट, विकास सिंह और सूरज पंवार और ट्रिपल जंपर और मध्यम दूरी की धावक अंकिता ध्यानी शामिल हैं।
महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा का फाइनल 3 अगस्त, जबकि पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा का फाइनल 4 अगस्त को होगा। अविनाश साबले 5 अगस्त को 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। नीरज चोपड़ा और किशोर जेना 6 अगस्त को जेवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेंगे, जबकि नीरज को अपना खिताब बचाने का मौका 8 अगस्त को मिलेगा।
बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 27 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित होने वाली बैडमिंटन स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उनके अलावा अश्विनी पोनप्पा, तनिषा क्रैस्टो, एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भारतीय चुनौती की अगुआई कर रहे हैं। महिला एकल क्वार्टर फाइनल, महिला युगल कांस्य पदक मैच और महिला युगल फाइनल 3 अगस्त को होगा। महिला और पुरुष एकल सेमीफाइनल, पुरुष युगल कांस्य पदक और पुरुष युगल फाइनल 4 अगस्त को होगा। महिला एकल कांस्य पदक, महिला एकल फाइनल, पुरुष एकल कांस्य पदक और पुरुष एकल फाइनल के लिए 5 अगस्त बड़ा दिन है।
हॉकी भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा है कि टीम अपने गोलकीपर पीआर श्रीजेश को श्रद्धांजलि देते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतना चाहती है, जो भारत के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरों में से एक रहे हैं और उन्होंने पेरिस खेलों के बाद सन्यास की घोषणा की है। 36 वर्षीय श्रीजेश ने टोक्यो में भारत की कांस्य पदक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पुरुषों का क्वार्टर फाइनल 4 अगस्त और सेमीफाइनल 6 अगस्त को होगा जबकि महिलाओं का क्वार्टर फाइनल 5 अगस्त और सेमीफाइनल 7 अगस्त को होगा। पुरुषों का कांस्य पदक मैच और फाइनल 8 अगस्त को जबकि महिलाओं का कांस्य पदक मैच और फाइनल 9 अगस्त को खेला जाएगा।
निशानेबाजी
21 सदस्यों का निशानेबाजी दस्ता पेरिस 2024 में किसी भी खेल में भारत का दूसरा सबसे बड़ा दल है। यह किसी भी खेलों में उतारा गया सबसे बड़ा भारतीय दल है, जो टोक्यो 2020 दल के 15 सदस्यों से आगे है। यह पहली बार भी है कि भारतीय निशानेबाजों ने हर ओलंपिक शूटिंग वर्ग में कोटा हासिल किया है।
स्कीट महिलाओं का फाइनल 4 अगस्त को हो रहा है। अनीश भानवाल और विजयवीर सिद्धू इस दिन पुरुषों की 25 मीटर रैपिडफायर और पिस्टल क्वालीफिकेशन स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। अंजुम मुदगिल और सिफ्ट कौर समरा महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में भाग ले रही हैं, जबकि रिदम सांगवान और मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में भाग ले रही हैं। फाइनल 5 अगस्त को होगा।
मुक्केबाजी
टोक्यो की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और दो बार की विश्व चैंपियन निखत ज़रीन, जो पेरिस में अपना ओलंपिक पदार्पण कर रही हैं, से भारत को पदक उम्मीद हैं। मुक्केबाजी का समापन 10 अगस्त को होगा।
टेबल टेनिस
पुरुष और महिला टीम के मैच 5 अगस्त से शुरू होंगे। भारत की पदक उम्मीद और दुनिया की 25वें नंबर की खिलाड़ी श्रीजा अकुला व्यक्तिगत और टीम दोनों स्पर्धाओं में भाग ले रही हैं।
टेनिस
देश की ओलंपिक टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 44 वर्षीय रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी पुरुष युगल खेल रहे हैं। सुमित नागल पुरुष एकल में हिस्सा ले रहे हैं।
भारोत्तोलन
टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू महिलाओं की 49 किग्रा प्रतियोगिता में 7 अगस्त को भाग लेंगी।
कुश्ती
विनेश फोगट की ओलंपिक पदक की तलाश 6 अगस्त से शुरू होगी। अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल 6 अगस्त को ओलंपिक में पदार्पण करेंगी। महिलाओं का फाइनल 7 अगस्त को होगा। अमन सेहरावत 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में भारत के एकमात्र पुरुष प्रतिनिधि हैं।
तैराकी
श्रीहरि नटराज पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक और धीनिधि देसिंघु महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
नौकायन
विष्णु सरवनन से बहुत उम्मीदें हैं जो पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए नौकायन कोटा जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं और नेत्रा कुमानन जिनकी डिंगी 10 दौड़ में से पहली दो में रवाना हुई है। उन्होंने 2022 में एशियाई चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता।
गोल्फ़
अदिति अशोक और दीक्षा डागर ने 7 अगस्त को राउंड 1 में कोर्स पर कदम रखेंगी। महिलाओं के राउंड 10 अगस्त को समाप्त होंगे।
EN टीम द्वारा संकलित स्रोत: pmindia.gov.in, olympics.com, AIR