75वें कान फिल्म समारोह में भारत ने बिखेरी चमक
विश्व के सबसे महत्वपूर्ण फिल्म समारोहों में से एक, अंतरराष्ट्रीय कान फिल्मोत्सव का 75वां संस्करण, 17 मई से 28 मई, 2022 तक फ्रांस में आयोजित किया गया था. फिल्म समारोह के साथ आयोजित 'मार्चे-डू फिल्म’ उत्सव में 'भारत’ को आधिकारिक तौर पर 'कन्ट्री ऑफ ऑनर’का दर्जा दिया गया. 'मार्चे-डू फिल्म’ उत्सव में पहली बार आधिकारिक तौर पर 'कन्ट्री ऑफ ऑनर’ की परिकल्पना शामिल की गई.उल्लेखनीय है कि फ्रांस और भारत अपने राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं. इस राजनयिक पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण यह है कि भारत को कान के मार्चे-डू फिल्म (फिल्म बाजार) में 'कन्ट्री ऑफ ऑनर’ के रूप में चुना गया. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कान फिल्मोत्सव में 'कन्ट्री ऑफ ऑनर’ के रूप में भारत की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भारत की भागीदारी ऐसे अवसर पर हो रही है जब देश अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष का उत्सव मना रहा है, कान फिल्मोत्सव की 75वीं वर्षगांठ है और भारत एवं फ्रांस के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं.
इस तरह, 'कंट्री ऑफ ऑनर’ ने मार्चे-डू फिल्मोत्सव में 'फोकस कंट्री एट द ओपनिंग नाइट’ के रूप में भारत की उपस्थिति सुनिश्चित की, जिसमें भारत, इसके सिनेमा, इसकी संस्कृति और विरासत पर प्रकाश डाला गया. इस कार्यक्रम में लोक संगीत के साथ भारतीय गायक-मंडली के विशेष प्रदर्शन ने भारत की चमक बिखेरी. कान फिल्मोत्सव के इस संस्करण में भारत की भागीदारी का एक अन्य आकर्षण आर. माधवन द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट का विश्व प्रीमियर था. यह फिल्म मार्केट स्क्रीनिंग के पालाइस डेस फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया. प्रीमियर के अवसर पर माननीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के साथ वैज्ञानिक श्री नंबी नारायणन भी उपस्थित थे. रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट श्री नारायणन की जीवन गाथा का प्रस्तुतीकरण है.
कान फिल्मोत्सव में रॉकेट्री के अलावा पांच अन्य फिल्में प्रदर्शित की गईं. इन्हें ओलंपिया स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया. ये हैं:-
1. निखिल महाजन द्वारा निर्देशित गोदावरी (मराठी)
2. शंकर श्रीकुमार की अल्फा बीटा गामा (हिंदी)
3. बिस्वजीत बोरा की बूम्बा राइड (मिशिंग)
4. अचल मिश्रा की धूइन (हिंदी, मैथिली)
5. जयराज की ट्री फुल ऑफ पैरट्स (मलयालम)
इसके अलावा, भारत में सत्यजीत राय का शताब्दी समारोह कान में 'रीमास्टर्ड क्लासिक’ के रूप में जारी रहा. उनकी फिल्म प्रतिद्वंदी कान क्लासिक सेक्शन सिनेमा डी ला प्लेज में प्रदर्शित की गई.
इसके अतिरिक्त, भारत को 'गोज टू कान सेक्शन’ में पांच चुनी हुई फिल्में प्रदर्शित करने का अवसर दिया गया. ये फिल्में फिल्म बाजार के अंतर्गत वर्क इन प्रोग्रेस लैब का हिस्सा हैं:-
1. जयचेंग ज़क्सई दोहुतिया की बाघजन (असमिया, मोरन)
2. शैलेंद्र साहू की बैलाडिला (हिंदी, छत्तीसगढ़ी)
3. एकतारा कलेक्टिव की एक जगह अपनी (हिंदी)
4. हर्षद नलवाडे की फ़ॉलोअर (मराठी, कन्नड़, हिंदी)
5. जय शंकर की शिवम्मा (कन्नड़)
कान नेक्स्ट में भी भारत कन्ट्री ऑफ ऑनर रहा और उसकी अनेक प्रथम उपलब्धियों में से एक के रूप में भारत के कई स्टार्टअप ने सिनेमा की दुनिया के सामने अपनी क्षमता प्रदर्शित की. पांच स्टार्टअप को श्रव्य-दृश्य उद्योग में अपनी फिल्में प्रदर्शित करने का अवसर दिया गया. एनिमेशन डे नेटवर्किंग में कई पेशेवरों ने भाग लिया.इंडिया पवेलियन ने भारत को 'कंटेंट हब ऑफ द वर्ल्ड’ के रूप में स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया. इसने देश की भाषायी, सांस्कृतिक और क्षेत्रीय विविधताओं में भारतीय सिनेमा का योगदान प्रदर्शित किया और वैश्विक समुदाय के प्रतिनिधियों के लिए एक नेटवर्किंग मंच के रूप में कार्य किया, जिसका उद्देश्य फिल्म शूटिंग, वितरण, उत्पादन, पटकथा विकास, प्रौद्योगिकी, फिल्म बिक्री में अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देना था. मुख्य मंच पर एक समर्पित भारतीय फोरम के लिए एक घंटे का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मनोरंजन क्षेत्र की हस्तियां शामिल थीं.
श्री अनुराग ठाकुर ने कान फिल्म उद्घाटन समारोह में रेड कार्पेट पर सितारों से सजी उपस्थिति में, ग्यारह हस्तियों के अब तक के सबसे बड़े भारतीय आधिकारिक प्रतिनिधि-मंडल का नेतृत्व किया. भारतीय सिनेमा की विविधता और विशिष्टता प्रदर्शित करते हुए, ग्लैमरस रेड कार्पेट दल में पूरे भारत से फिल्मी हस्तियां शामिल थीं. पैलेस डेस फेस्टिवल्स की लेजेंडरी स्टेअर्स की ओर बढ़ते हुए ग्यारह सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने वैश्विक सिनेमा हब बनाने के लिए भारत की महत्वाकांक्षा प्रदर्शित की.भारतीय लोक कलाओं के ऐतिहासिक क्षण में, श्री मामे खान, कान में भारतीय दल के लिए रेड कार्पेट खोलने वाले पहले लोक कलाकार बने. मंत्री के साथ आने वाली हस्तियों में शेखर कपूर, एआर रहमान, रिकी केज, प्रसून जोशी, वाणी त्रिपाठी, आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पूजा हेगड़े और तमन्ना भाटिया भी शामिल थे. भारतीय सिनेमा के इस प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न क्षेत्रों, भाषाओं, मुख्यधारा और ओटीटी के नेतृत्व वाले सिनेमा से विविध रूप दर्शाए. कहानीकारों की भूमि 'भारत’, कान में अपनी सबसे मजबूत रेड कार्पेट उपस्थिति के माध्यम से दुनिया के लिए एक सुंदर कथा स्थापित कर रहा है.भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण प्रतिष्ठित कान फिल्म समारोह 2022 की ज्यूरी की सदस्य थीं.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री, श्री एल मुरुगन ने भी भारतीय मंडप का दौरा किया, जहां उन्होंने फिल्म समारोह में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के अधिकारियों, प्रतिनिधियों और फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत की और उन्हें देश का दौरा करने और भारत में फिल्में बनाने के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न पहल और प्रोत्साहनों का उपयोग करने के लिए भी आमंत्रित किया.
-ईएन टीम (स्रोत: पीआईबी)