रोज़गार समाचार
सदस्य बनें @ 530 रु में और प्रिंट संस्करण के साथ पाएं ई- संस्करण बिल्कुल मुफ्त ।। केवल ई- संस्करण @ 400 रु || विज्ञापनदाता ध्यान दें !! विज्ञापनदाताओं से अनुरोध है कि रिक्तियों का पूर्ण विवरण दें। छोटे विज्ञापनों का न्यूनतम आकार अब 200 वर्ग सेमी होगा || || नई विज्ञापन नीति ||

विशेष लेख


अंक संख्या 45,5-11 फरवरी,2022

गणतंत्र दिवस  2022- पुरस्कार और सम्मान

 

गणतन्त्र दिवस समारोह सशक्त बलों और पुलिस में असाधारण साहस के लिए वीरों को सम्मानित करने का भी अवसर है. साथ ही, उन नागरिकों को भी जिन्होंने विभिन्न परिस्थितियों में साहसी कार्य किए हैं.

अशोक चक्र

जम्मू और कश्मीर के सहायक सब इंस्पेक्टर बाबू राम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया. बाबू राम 2020 में जम्मू और कश्मीर के पंठा चौक में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे. उनके परिजनों ने गणतन्त्र दिवस परेड के समय यह सम्मान प्राप्त किया. अशोक चक्र शांति-समय में दिया जाने वाला देश का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है. बाबू राम ने 29 अगस्त 2020 को श्रीनगर में तीन आतंकियों को ढेर किया था.

अन्य वीरता पुरस्कार 

राष्ट्रपति ने 73वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य को 384 वीरता और अन्य रक्षा अलंकरण पुरस्कारों को स्वीकृति दी है. इनमें 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा पदक, 4 उत्तम युद्ध सेवा पदक, 53 अति विशिष्ट सेवा पदक, 13 युद्ध सेवा पदक, 3 विधिज्ञ वर्ग में विशिष्ट सेवा पदक, 122 विशिष्ट सेवा पदक, 3 विधिज्ञ वर्ग में सेना पदक (वीरता), 81 सेना पदक (वीरता), 2 वायु सेना पदक (वीरता), 40 सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण), 8 नौ सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण), और 14 वायु सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण) शामिल हैं. ओलंपियन नीरज चोपड़ा को, जो भारतीय सेना में सूबेदार हैं, परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भांला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था.

नागरिक सम्मान

पद्म पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं, जिन्हें तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाता है. इन तीन श्रेणियों में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री शामिल हैं. ये पुरस्कार विभिन्न विषयों/क्षेत्रों अर्थात कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान इंजीनियरिंग, व्यापार एवं उद्योग, चिकित्सा, साहित्य शिक्षा, खेल, सिविल सेवा, इत्यादि में प्रदान किए जाते हैं. असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्म विभूषण सम्मान दिया जाता है; उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्म भूषण सम्मान से नवाजा जाता है और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष 'गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है.

ये नागरिक सम्मान भारत के राष्ट्रपति द्वारा हर वर्ष आमतौर पर मार्च/अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाने वाले औपचारिक समारोहों में प्रदान किए जाते हैं. इस वर्ष राष्ट्रपति ने 128 पद्म पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी है जिनमें 2 जोड़ी पुरस्कार (किसी जोड़ी को दिए पुरस्कार की गणना एक पुरस्कार के रूप में की जाती है) भी शामिल हैं. इस सूची में 4 पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं. पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वालों में 34 महिलाएं हैं और इस सूची में 10 व्यक्ति विदेशी/एनआरआई/ पीआईओ/ओसीआई श्रेणी के अंतर्गत आते हैं और 13 व्यक्तियों को मरणोपरांत पुरस्कार दिया गया है.

पुलिस पदक

गणतंत्र दिवस-2022 के अवसर पर कुल 939 पुलिस कर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है. 189 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश, 134 कर्मियों को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जा रहा है. 47 कर्मियों को वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए और 01 व्यक्ति पूर्वोत्तर क्षेत्र में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जा रहा है. वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में जम्मू और कश्मीर पुलिस से 115, सीआरपीएफ से 30, आईटीबीपी से 3, बीएसएफ से 2, एसएसबी से 3, छत्तीसगढ़ पुलिस से 10, ओडिशा पुलिस से 9 और महाराष्ट्र पुलिस से 7 और शेष अन्य राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं.

जीवन रक्षा पदक शृंखला पुरस्कार - 2021 प्रदान करने की मंजूरी

राष्ट्रपति ने 51 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक शृंखला पुरस्कार - 2021 प्रदान करने की मंजूरी दी है. इनमें 6 को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, 16 को उत्तम जीवन रक्षा पदक और 29 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक शामिल हैं. पांच को मरणोपरांत पदक प्रदान किया गया है.

जीवन रक्षा पदक शृंखला के पुरस्कार किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने को लेकर मानव स्वभाव के सराहनीय कार्य के लिए दिए जाते हैं. यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं. इनके नाम हैं-  सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक. जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्ति इन पुरस्कारों के पात्र हैं. यह पुरस्कार मरणोपरांत भी प्रदान किया जा सकता है.

यह पुरस्कार (पदक, केंद्रीय गृह मंत्री के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र और एकमुश्त मौद्रिक भत्ता) संबंधित केंद्रीय मंत्रालय/ संगठन/ राज्य सरकार, जिससे पुरस्कार प्राप्त करने वाला व्यक्ति संबंधित है, उसके द्वारा प्रदान किया जाता है.                         (स्रोत : पसूका)