प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022
देशभर के 29 बच्चों ने विभिन्न वर्गों में जीते पुरस्कार
इस साल 29 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ये बच्चे देश के सभी क्षेत्रों से नवाचार, सामाजिक सेवा, शैक्षिक, खेल, कला और संस्कृति और वीरता श्रेणियों में अपनी असाधारण उपलब्धियों के लिए चुने गए हैं. 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के इन पुरस्कार विजेताओं में 15 लड़के और 14 लड़कियां हैं.
देश में कोविड-19 के चलते उत्पन्न हुई अभूतपूर्व परिस्थितियों को देखते हुए नई दिल्ली में नियमित तौर पर उपस्थिति के साथ समारोह आयोजित करना संभव नहीं था. बच्चों के असाधारण कार्यों को सम्मानित करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर और आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में एक वर्चुअल समारोह आयोजित किया गया था. पीएमआरबीपी 2021 और 2022 के पुरस्कार विजेता अपने माता-पिता और अपने-अपने जिले के जिला मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित जिला मुख्यालय से इस कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने पीएमआरबीपी 2022 के विजेताओं के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत की. इस अवसर पर अन्य लोगों के साथ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ज़ूबिन इरानी और राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेन्द्रभाई भी उपस्थित थे.
डिजिटल प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समारोह के दौरान राष्ट्रीय ब्लॉकचेन परियोजना के तहत आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित ब्लॉकचेन संचालित तकनीक का उपयोग करके पीएमआरबीपी 2021 और 2022 के 61 विजेताओं को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए. इसमें डिजिटल सर्टिफिकेट को प्राप्तकर्ता के मोबाइल पर इंस्टॉल किए गए डिजिटल वॉलेट में स्टोर किया जाता है. ब्लॉकचेन संचालित तकनीक का उपयोग करके जारी किए गए ये डिजिटल प्रमाणपत्र ऐसे हैं जिनकी नकल नहीं की जा सकती. ये विश्व स्तर पर सत्यापन योग्य, चुनिंदा रूप से प्रकट करने योग्य और उपयोगकर्ता सामग्री के प्रति संवेदनशील हैं. पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र देने के लिए पहली बार ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
नकद पुरस्कार
पीएमआरबीपी 2022 के पुरस्कार विजेताओं को 1,00,000/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया, जिसे कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा विजेताओं के संबंधित खातों में ऑनलाइन स्थानांतरित किया गया.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022 के पुरस्कार विजेता
क्र.सं. नाम श्रेणी राज्य
1. गौरी माहेश्वरी कला और संस्कृति राजस्थान
2. रेमोना इवेट परेरा कला और संस्कृति कर्नाटक
3. देवी प्रसाद कला और संस्कृति केरल
4. सैय्यद फतीन अहमद कला और संस्कृति कर्नाटक
5. दौलास लम्बामयुम कला और संस्कृति मणिपुर
6. धृतिष्मान चक्रबर्ती कला और संस्कृति असम
7. गुरूगु हिमाप्रिया बहादुरी आंध्र प्रदेश
8. शिवांगी काले बहादुरी महाराष्ट्र
9. धीरज कुमार बहादुरी बिहार
10. शिवम रावत नवाचार उत्तराखंड
11. वैशालिनी एन सी नवाचार तमिलनाडु
12. जुई अभिजीत केस्कर नवाचार महाराष्ट्र
13. पुहाबी चक्रवर्ती नवाचार त्रिपुरा
14. अस्वथा बिजू नवाचार तमिलनाडु
15. बनिता दास नवाचार ओडिशा
16. तनिष सेठी नवाचार हरियाणा
17. अवि शर्मा शैक्षिक मध्य प्रदेश
18. मीधांश कुमार गुप्ता समाजसेवा पंजाब
19. अभिनव कुमार चौधरी समाजसेवा उत्तर प्रदेश
20. पल साक्षी समाजसेवा बिहार
21. आकर्ष कौशल समाजसेवा हरियाणा
22. आरुषि कोतवाल खेल जम्मू एवं कश्मीर
23. श्रिया लोहिया खेल हिमाचल प्रदेश
24. तेलुकुंता विराट चंद्र खेल तेलंगाना
25. चंधारी सिंह चौधरी खेल उत्तर प्रदेश
26. जिया राय खेल उत्तर प्रदेश
27. स्वयम पाटिल खेल महाराष्ट्र
28. तारुशी गौर खेल चंडीगढ़
29. अन्वी विजय जंजारुकिया खेल गुजरात
हालांकि, प्रत्येक बच्चा कीमती है और उसकी उपलब्धियों की सराहना की जानी चाहिए, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनकी उपलब्धियां बहुत से बच्चों के लिए प्रेरणा हैं. इसी के लिए, विभिन्न क्षेत्रों में, असाधारण उपलब्धियों को पहचानने के लिए भारत सरकार द्वारा हर वर्ष प्रधान मंत्री बाल शक्ति पुरस्कार दिये जाते हैं. साथ ही, उन वैयक्तिक और संस्थागत योगदान को भी पहचानना है जिनके अथक प्रयास भारत सरकार द्वारा उठाए कदम के पूरक हैं. बच्चों के कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा दो श्रेणियों - वैयक्तिक और संस्थागत में बाल कल्याण पुरस्कार स्थापित किए गए थे.
नवाचार, स्कूली उपलब्धि, सामाजिक सेवा, कला और संस्कृति, खेल और वीरता के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों के लिए कोई भी बच्चा पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है. साथ ही, सराहनीय उपलब्धि हासिल करने वाले किसी बच्चे को जानने वाला व्यक्ति भी पुरस्कार के लिए बच्चे के नाम की अनुशंसा कर सकता है. प्रत्येक आवेदन के सावधानीपूर्वक सोच-विचार के बाद ही एक उच्च स्तरीय समिति विजेताओं का चुनाव करती है. आवेदन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के वेब पोर्टल (nca-wcd.nic.in) के जरिये भरे जा सकते हैं. प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 के लिए पोर्टल अब आवेदनपत्र प्राप्त कर रहा है.
स्रोत : पसूका