रोज़गार समाचार
सदस्य बनें @ 530 रु में और प्रिंट संस्करण के साथ पाएं ई- संस्करण बिल्कुल मुफ्त ।। केवल ई- संस्करण @ 400 रु || विज्ञापनदाता ध्यान दें !! विज्ञापनदाताओं से अनुरोध है कि रिक्तियों का पूर्ण विवरण दें। छोटे विज्ञापनों का न्यूनतम आकार अब 200 वर्ग सेमी होगा || || नई विज्ञापन नीति ||

विशेष लेख


Volume-28, 13-19 OCTOBER, 2018

 

 

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने महात्मा गांधी की १५०वीं जयंती पर मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन और गांधीजी पर प्रकाशन विभाग की ११ पुस्तकों का विमोचन किया

केन्द्रीय सूचना और प्रसारण तथा खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (सेवानिवृत) ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सूचना और प्रसारण सचिव तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. इस अवसर पर मंत्री महोदय ने महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित विभिन्न लेखकों की प्रकाशन विभाग द्वारा  प्रकाशित ११ पुस्तकों का विमोचन भी किया. सेलेक्टेड लेक्चर्स ऑन महात्मा गांधी: पटेल मेमोरियल लेक्चर सीरीज’ ‘वुमन इन सत्याग्रह’, ‘गांधी: ए पैट्रिअट इन साउथ अफ्रीका’, ‘गांधी इन चंपारण (कन्नड़ तथा तमिल) चंपारण पुराण’, ‘गांधी कथा’, ‘गांधी शतदल’, ‘गांधीजी के संस्मरण’, ‘महात्मा गांधी का संदेश’, ‘शांति का संदेशपुस्तकें इनमें शामिल हैं.

इस अवसर पर कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रदर्शनी में इस्तेमाल की गई नई तकनीकी से महात्मा गांधी का जीवन लोगों के निकट आया है. मल्टीमीडिया प्रदर्शनी लोगों की समझ बढ़ाने वाली और उन्हें आकर्षित करने वाली है. उन्होंने आशा व्यक्ति की कि मल्टीमीडिया प्रदर्शनी देश के विभिन्न शहरों में लगाई जाएंगी, ताकि यह विचार अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सभी के लिए उदाहरण है. महात्मा गांधी वैश्विक नागरिक हैं और इस पर प्रत्येक नागरिक को गर्व है. उन्होंने स्वच्छता सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को चुनौती के रूप में लिया है और जन आंदोलन के माध्यम से परिवर्तन देखा जा सकता है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री अमित खरे ने कहा कि मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया. उन्होंने कहा कि देश के अंतिम व्यक्ति तक महात्मा गांधी के विचारों को पहुंचाने के लिए नई तकनीकी का उपयोग किया है.

इस अवसर पर कर्नल राठौड़ ने आउटरिच कम्युनिकेशन ब्यूरो, दूरदर्शन तथा फिल्म प्रभाग द्वारा महात्मा गांधी पर बनाई गई तीन लघु फिल्मों को भी जारी किया. उन्होंने किसानों की आजीविका विकास विषय पर जन कनेक्टपत्रिका का विमोचन किया. यह महात्मा गांधी का सपना था.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आउटरिच कम्युनिकेशन ब्यूरो द्वारा मल्टीमीडिया प्रदर्शनी आयोजित की गई है. प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के जीवन पर क्विज इंटरेक्टिव टाइम लाइन, विभिन्न पृष्ठभूमि वाले फोटो बूथ तथा थ्री डी वीडियो वॉल शामिल किए गए हैं. प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के जीवन पर विभिन्न पुस्तकें भी प्रस्तुत की गई हैं. -ईएन