संस्कृति और पर्यटन मंत्री डॉ0 महेश शर्मा ने दिल्ली पुस्तक मेला, 2017 में पुस्तक उत्पादन में
उत्कृष्टता के लिये पुरस्कार प्रदान किये, प्रकाशन विभाग को मिले 11 पुरस्कार
संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 महेश शर्मा ने 31 अगस्त को दिल्ली पुस्तक मेला, 2017 में पुस्तक उत्पादन में उत्कृष्टता के लिये विभिन्न वर्गों में पुरस्कार प्रदान किये. भारतीय प्रकाशक महासंघ (एफआईपी) हर साल दिल्ली पुस्तक मेला के दौरान ये पुरस्कार देता है. इस अवसर पर डॉ0 शर्मा ने एफआईपी के कामकाज की सराहना की और सभी पुरस्कार विजेताओं से कहा कि वे भारतीय जनता की बेहतरी के लिये और ज्यादा गुणवत्तापूर्ण किताबें प्रकाशित करें.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन प्रकाशन विभाग को हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं के विभिन्न वर्गों में 11 पुरस्कार और दो योग्यता प्रमाणपत्र मिले. प्रकाशन विभाग की पत्रिका ‘कुरूक्षेत्र’ को पहला पुरस्कार मिला. विभाग की स्वच्छता पर बाल पुस्तक ‘स्वच्छ जंगल की कहानी-दादी की जुबानी’ (हिंदी और असमिया), तथा बुद्धोपदेश (कन्नड़) को दूसरा पुरस्कार दिया गया.