स्वच्छता अभियान के लिए केवीआईसी ने दिल्ली में जगतपुर गांव को गोद लिया
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने अपने स्वच्छता अभियान के लिए दिल्ली में जगतपुर गांव को गोद लिया है. केवीआईसी का स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण अभियान से प्रारंभ हुआ और यमुना नदी के किनारे स्वच्छता अभियान के साथ समाप्त हुआ.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केवीआईसी के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि वे उनके समर्थन के लिए उत्साही हैं. उन्होंने कहा कि जनता की उत्सुकतापूर्ण सहभागिता से जगतपुर गांव दिल्ली एवं एनसीआर में एक अत्यधिक सुंदर गांव बन जाएगा.
केवीआईसी यमुना नदी के किनारे २० पार्क बैंच भी लगा रहा है. केवीआईसी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अगला स्वच्छता अभियान मुंबई के जुहू बीच में चलाया जाएगा.