सूचना और प्रसारण मंत्री द्वारा ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ अभियान का शुभारंभ
केन्द्रीय युवा कार्य और खेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देशवासियों खास तौर पर नौजवानों का आह्वान किया है कि वे फिटनेस यानी चुस्त-दुरुस्त बने रहने को अपनी दिनचर्या में शामिल करें ताकि भारत को एक स्वस्थ राष्ट्र बनाया जा सके. 22 मई, 2018 को सोशल मीडिया पर हम फिट तो इंडिया फिट अभियान का शुभारंभ करते हुए श्री राठौड़ ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपने आप को और अधिक चुस्त-दुरस्त बनकर भारत को भी फिट बनाएं. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि उन्हें फिट रहने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली है और उन्हीं से प्रेरित होकर उन्होंने अपने आप को फिट रखने का बीड़ा उठाया. 25 मार्च, 2018 को आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘फिट इंडिया’ का नारा बुलंद किया था जिसका उद्देश्य भारत को फिटनेस और आरोग्य के मार्ग पर अग्रसर करना था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि तनाव और गलत जीवनशैली की वजह से होने वाली बीमारियों के आज के युग में फिटनेस तंदुरुस्ती के लिए बहुत जरूरी है जो हमें स्वस्थ रखने, बीमारियों की रोकथाम करने और हमारे जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. फिट इंडिया अभियान भारत के लोगों को और अधिक स्वस्थ बनाने के लिए कार्य करने की दिशा में अनोखा और शानदार अवसर उपलब्ध कराता है. इस अभियान के हिस्से के रूप में कोई भी व्यक्ति और संगठन अपने और अपने संगठन से जुड़े लोगों के साथ-साथ अपने देशवासियों के स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास कर सकता है. अपने वीडियो संदेश में श्री राठौड़ ने कहा है कि अपनी दिनचर्या में फिटनेस को शामिल करने के लिए वे अपनी दिनभर की कार्यसूची में थोड़ा-सा बदलाव कर रहे हैं. इसके बाद वीडियो में उन्हें पुशअप्स व्यायाम करते और फिटनेस की चुनौती को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करते दिखाया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों से फिटनेस के अपने-अपने तौर-तरीकों की फोटो और वीडियो #Fitness Challenge hastag पर शेयर करने का भी आग्रह किया. एक ट्वीट संदेश में उन्होंने फिल्म अभिनेता रितिक रौशन, क्रिकेटर विराट कोहली और 2012 के लंदन ओलिम्पिक में बैडमिंटन में पदक विजेता सायना नेहवाल को भी फिटनेस का बीड़ा उठाने की चुनौती दी. इसके उत्तर में इन लोगों ने चुनौती स्वीकार करते हुए फिटनेस के अपने वीडियो साझा किये. इस अभियान ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले कई केन्द्रीय मंत्रियों और जानी-मानी हस्तियों समेत अनेक लोगों ने फिटनेस के अपने तरीके के बारे में फोटो और वीडियो शेयर किये.