रोज़गार समाचार
सदस्य बनें @ 530 रु में और प्रिंट संस्करण के साथ पाएं ई- संस्करण बिल्कुल मुफ्त ।। केवल ई- संस्करण @ 400 रु || विज्ञापनदाता ध्यान दें !! विज्ञापनदाताओं से अनुरोध है कि रिक्तियों का पूर्ण विवरण दें। छोटे विज्ञापनों का न्यूनतम आकार अब 200 वर्ग सेमी होगा || || नई विज्ञापन नीति ||

विशेष लेख


Volume-51, 17-29 March, 2018

 

हर दिन को महिला दिवस के रूप में मनाया जाए: सूचना एवं प्रसारण मंत्री

सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी ने कहा कि वह उत्साह जिससे महिलाएं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन करती हैं, एक दिन तक सीमित नहीं रहना चाहिए, वरन् इसे पूरे वर्ष मनाया जाना चाहिए. वह 8 मार्च, 2018 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यहॉं इंदिरा गॉंधी  राष्ट्रीय कला केंद्र (आई जी एन सी ए) में आयोजित त्रिदिवसीय शक्ति पर्व को संबोधित कर रहीं थी.

केंद्रीय मंत्री ने तीन पुस्तकों नामत: रानी लक्ष्मीबाई, रजिया सुल्तान और प्राचीन भारत के स्त्री रत्नका भी इस अवसर पर विमोचन किया. उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई और रजिया सुल्तान पर पुस्तक प्रकाशित करने के लिए प्रकाशन विभाग की सराहना भी की. इन पुस्तकों को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत् 13 भाषाओं में प्रकाशित किया गया है. रानी लक्ष्मीबाई पर पुस्तक को मराठी, संस्कृत, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, तमिल, उर्दू, पंजाबी, मलयालम, कन्नड़, मैथिली, अंग्रेजी और उडिय़ा भाषा में प्रकाशित किया गया है, जबकि रजिया सुल्तान पर पुस्तक को मराठी, संस्कृत, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, तमिल, उर्दू, पंजाबी, मलयालम, कन्नड़, मैथिली, असमी और उडिय़ा भाषा में प्रकाशित किया गया है.