सूचना और प्रसारण मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने किया ‘इंडिया २०१८’ और ‘भारत २०१८’ का विमोचन
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण तथा कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने ‘इंडिया 2018’ और ‘भारत 2018’ को सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी देने वाली विस्तृत पुस्तकें बताया है. श्रीमती ईरानी ने संदर्भ वार्षिकियों ‘इंडिया 2018’ और ‘भारत 2018’ का 27 फरवरी को नयी दिल्ली में विमोचन करते हुए यह बात कही.
श्रीमती ईरानी ने कहा कि ‘इंडिया 2018 और ‘भारत 2018’ के ऑनलाइन संस्करणों से उन अनुसंधानकर्ताओं और छात्रों को मदद मिलेगी जो अक्सर इंटरनेट पर जानकारियां ढूंढते हैं. ये सिर्फ प्रशासन का अध्ययन करने वालों के लिये ही नहीं बल्कि अनुसंधानकर्ताओं और छात्रों के वास्ते भी संदर्भ पुस्तक की भूमिका अदा करेंगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जनसाधारण के लाभ के लिये इन संदर्भ वार्षिकियों का अगले साल से सभी भारतीय भाषाओं में प्रकाशन किया जायेगा.
संदर्भ वार्षिकियों ‘इंडिया’ और ‘भारत’ को भारत सरकार का प्रकाशन विभाग प्रकाशित करता है. इन्हें वर्षों से भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों की नीतियों, कायक्रमों और गतिविधियों से संबंधित सूचनाओं का प्रामाणिक और विस्तृत स्रोत माना जाता है. ये प्रतिष्ठित वार्षिकियां प्रकाशन विभाग की नयी मीडिया शाखा द्वारा संग्रहीत सामग्री के आधार पर प्रकाशित की जाती हैं. ‘इंडिया 2018’ प्रकाशित किये जाने के साथ ही यह संदर्भ वार्षिकी अपने प्रकाशन के बासठवें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है.
‘इंडिया 2018’ और ‘भारत 2018’ ग्रामीण और शहरी, उद्योग और ढांचागत सुविधाओं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन विकास, कला और संस्कृति, नीति, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, रक्षा, शिक्षा तथा जनसंचार समेत देश के विकास के सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी देती हैं. ये संदर्भ वार्षिकियां सरकार के प्रमुख कायक्रमों और साल की महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी तथा भारतीय राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की कहानी उनके अहम आंकड़ों के साथ पेश करती हैं.
ये दोनों संदर्भ वार्षिकियां सबसे ज्यादा प्रचलित ई-पब फॉर्मेट में ई-बुक के तौर पर भी उपलब्ध हैं. इस ई-बुक को टैबलेट, कंप्यूटर, ई-रीडर और स्मार्टफोन जैसे विभिन्न उपकरणों के जरिये पढ़ा जा सकता है. तकनीकी तौर पर सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यह ई-बुक मुद्रित संस्करण की हूबहू अनुकृति है. ई-इंडिया को बेहतर संचार के लिये हाइपर लिंक, हाइलाइटिंग, बुक मार्किंग और इंटरएक्टिविटी जैसी पाठक के लिये अनुकूल विशिष्टताओं से लैस किया गया है.
‘इंडिया 2018’ और ‘भारत 2018’ को निम्नलिखित तरीकों से सीधे और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है-
मुद्रित संस्करण:
1. मुद्रित संस्करण की कीमत 350 रुपये है. इसे प्रकाशन विभाग के आठ विक्रय केन्द्रों और तीन योजना बिक्री इकाइयों तथा देश भर में प्रकाशन विभाग के अधिकृत एजेंटों से खरीदा जा सकता है.
2. मुद्रित संस्करण को भारतकोष के जरिये ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. भारतकोष तक सीधे या प्रकाशन विभाग की वेबसाइट www.publicationsdivision.nic.in के जरिये पहुंचा जा सकता है.
ई-बुक:
ई-बुक का मूल्य 263 रुपये है. यह एमेजनडॉटइन, फ्लिपकार्ट और गूगल प्ले बुक्स जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है.
सूचना और प्रसारण मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने किया ‘इंडिया २०१८’ और ‘भारत २०१८’ का विमोचन
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण तथा कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने ‘इंडिया 2018’ और ‘भारत 2018’ को सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी देने वाली विस्तृत पुस्तकें बताया है. श्रीमती ईरानी ने संदर्भ वार्षिकियों ‘इंडिया 2018’ और ‘भारत 2018’ का 27 फरवरी को नयी दिल्ली में विमोचन करते हुए यह बात कही.
श्रीमती ईरानी ने कहा कि ‘इंडिया 2018 और ‘भारत 2018’ के ऑनलाइन संस्करणों से उन अनुसंधानकर्ताओं और छात्रों को मदद मिलेगी जो अक्सर इंटरनेट पर जानकारियां ढूंढते हैं. ये सिर्फ प्रशासन का अध्ययन करने वालों के लिये ही नहीं बल्कि अनुसंधानकर्ताओं और छात्रों के वास्ते भी संदर्भ पुस्तक की भूमिका अदा करेंगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जनसाधारण के लाभ के लिये इन संदर्भ वार्षिकियों का अगले साल से सभी भारतीय भाषाओं में प्रकाशन किया जायेगा.
संदर्भ वार्षिकियों ‘इंडिया’ और ‘भारत’ को भारत सरकार का प्रकाशन विभाग प्रकाशित करता है. इन्हें वर्षों से भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों की नीतियों, कायक्रमों और गतिविधियों से संबंधित सूचनाओं का प्रामाणिक और विस्तृत स्रोत माना जाता है. ये प्रतिष्ठित वार्षिकियां प्रकाशन विभाग की नयी मीडिया शाखा द्वारा संग्रहीत सामग्री के आधार पर प्रकाशित की जाती हैं. ‘इंडिया 2018’ प्रकाशित किये जाने के साथ ही यह संदर्भ वार्षिकी अपने प्रकाशन के बासठवें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है.
‘इंडिया 2018’ और ‘भारत 2018’ ग्रामीण और शहरी, उद्योग और ढांचागत सुविधाओं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन विकास, कला और संस्कृति, नीति, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, रक्षा, शिक्षा तथा जनसंचार समेत देश के विकास के सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी देती हैं. ये संदर्भ वार्षिकियां सरकार के प्रमुख कायक्रमों और साल की महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी तथा भारतीय राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की कहानी उनके अहम आंकड़ों के साथ पेश करती हैं.
ये दोनों संदर्भ वार्षिकियां सबसे ज्यादा प्रचलित ई-पब फॉर्मेट में ई-बुक के तौर पर भी उपलब्ध हैं. इस ई-बुक को टैबलेट, कंप्यूटर, ई-रीडर और स्मार्टफोन जैसे विभिन्न उपकरणों के जरिये पढ़ा जा सकता है. तकनीकी तौर पर सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यह ई-बुक मुद्रित संस्करण की हूबहू अनुकृति है. ई-इंडिया को बेहतर संचार के लिये हाइपर लिंक, हाइलाइटिंग, बुक मार्किंग और इंटरएक्टिविटी जैसी पाठक के लिये अनुकूल विशिष्टताओं से लैस किया गया है.
‘इंडिया 2018’ और ‘भारत 2018’ को निम्नलिखित तरीकों से सीधे और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है-
मुद्रित संस्करण:
1. मुद्रित संस्करण की कीमत 350 रुपये है. इसे प्रकाशन विभाग के आठ विक्रय केन्द्रों और तीन योजना बिक्री इकाइयों तथा देश भर में प्रकाशन विभाग के अधिकृत एजेंटों से खरीदा जा सकता है.
2. मुद्रित संस्करण को भारतकोष के जरिये ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. भारतकोष तक सीधे या प्रकाशन विभाग की वेबसाइट www.publicationsdivision.nic.in के जरिये पहुंचा जा सकता है.
ई-बुक:
ई-बुक का मूल्य 263 रुपये है. यह एमेजनडॉटइन, फ्लिपकार्ट और गूगल प्ले बुक्स जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है.