सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 16 से 31 जनवरी, 2018 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया. मंत्रालय के तहत आने वाली विभिन्न मीडिया इकाइयों ने इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया. इनमें से कुछ गतिविधियां इस प्रकार हैं-
1.‘स्वच्छता श्रमदान’ आयोजित किया गया जिसमें सूचना और प्रसारण सचिव श्री एन के सिन्हा तथा मंत्रालय और मीडिया इकाइयों के अन्य अधिकारियों ने शिरकत की.
2.कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली.
3.बेकार फाइलों को नष्ट करने, पुराने फर्नीचरों और काम नहीं आने वाले सामान समेत रद्दी को हटाने, कार्यालय उपकरणों की सफाई और रखरखाव तथा कार्यालयों के परिसरों के सौंदर्यीकरण के काम को अंजाम दिया गया.
4.स्वच्छता पर आलेख, पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
5.मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाइयों ने स्वच्छ भारत मिशन की सफलता की कहानियों को प्रचारित किया.
6.इस मिशन से समुदायों को जोडऩे के लिये विशेष कार्यक्रम चलाये गये.
7.स्वच्छ भारत मिशन के बारे में आलेखों और सफलता की गाथाओं को ‘योजना’, ‘कुरूक्षेत्र’, ‘रोज़गार समाचार’ और ‘बाल भारती’ जैसी प्रकाशन विभाग की पत्रिकाओं में प्रकाशित किया गया.
8.प्रकाशन विभाग ने नयी दिल्ली में सूचना भवन की पुस्तक दीर्घा में ‘स्वच्छता पर बच्चों के साथ बातचीत’ के कार्यक्रम का आयोजन किया.
9.स्वच्छ भारत मिशन पर फिल्मों और वृत्तचित्रों का निर्माण किया गया.
10. स्वच्छता के बारे में सभी मौजूद साधनों के जरिये आम जागरूकता फैलाने के उपाय किये गये.