संयुक्त प्रवेश परीक्षा
मेन और एडवांस्ड की तैयारी
निधि प्रसाद
बोर्ड परीक्षाओं के पूरा होने के साथ, किसी भी छात्र के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण समय आता है- विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना. ऐसी ही एक परीक्षा है-जेईई-मुख्य.यह भारत में सबसे लोकप्रिय और प्रतिस्पर्धी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो इंजीनियरिंग में अपना कॅरिअर बनाना चाहते हैं.
जेईई क्या है?
2013 में, प्रारंभिक रूप से एआईईईई (अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा) नामक परीक्षा का नाम बदलकर जेईई (मुख्य) और आईआईटी-जेईई (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-संयुक्त प्रवेश का नाम बदलकर जेईई (उच्च) कर दिया गया था. आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी संस्थानों में बी.टेक, बी.ई, बी-आर्क, बी.प्लान जैसे स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा के लिए दो परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जो जेईई-मेन क्वालिफाई करते हैं, वे उन कॉलेजों में प्रवेश पाने के पात्र होंगे जो परीक्षा के अंकों को स्वीकार करते हैं. शीर्ष रैंकिंग वाले कॉलेजों और संस्थानों में प्रवेश पाने के इच्छुक लोगों को परीक्षा के एक और दौर जेईई-एडवांस्ड को उत्तीर्ण करना होगा. जेईई-उच्च (एडवांस्ड) पास करने वाले आईआईटी में प्रवेश ले सकते हैं. जेईई-उच्च का आयोजन संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) के मार्गदर्शन में सात 'पुराने’ आईआईटी (आईआईटी रुड़की, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास और आईआईटी गुवाहाटी) में से एक द्वारा किया जाता है. यह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश की एकमात्र शर्त है. जेईई-एडवांस्ड स्कोर का उपयोग भारतीय आवेदकों द्वारा गैर-भारतीय विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय और सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के संभावित आधार के रूप में भी किया जाता है. अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय-जैसे समुद्री इंजीनियरिंग और अनुसंधान संस्थान, भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (आईआईपीई), राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी), भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) - जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों को प्रवेश के आधार के रूप में उपयोग करते हैं.
जेईई-मेन
पेपर: जेईई-मेन में दो पेपर होते हैं. पेपर 1 एनआईटी, आईआईआईटी, अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई), भाग लेने वाले राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित/मान्यताप्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालयों में स्नातक इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बीई/बी टेक) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. यह जेईई (एडवांस्ड) के लिए एक पात्रता परीक्षा भी है, जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. पेपर 2 बी. आर्किटेक्चर और बी. प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.
पात्रता : निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर उम्मीदवार जेईई-मेन के लिए पात्र होंगे.
· राष्ट्रीयता : उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए. विदेशी नागरिक के साथ-साथ एनआरआई, पीआईओ, ओसीआई भी आवेदन कर सकते हैं.
· आयु मानदंड : जेईई मेन में उपस्थित होने के लिए, उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
· कुल प्रयास : छात्र जेईई-मेन के लिए लगातार अधिकतम तीन प्रयासों का लाभ उठा सकते हैं. पहला प्रयास 12वीं बोर्ड परीक्षा के तुरंत बाद किया जाता है और उसके बाद लगातार वर्षों में अन्य प्रयास किए जाते हैं. परीक्षा एक वर्ष में 2 बार आयोजित की जाएगी, इसलिए किसी भी उम्मीदवार के लिए कुल प्रयास 6 हो सकते हैं.
योग्यता परीक्षा
· किसी भी मान्यताप्राप्त केंद्रीय/राज्य बोर्ड, जैसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 10+2 प्रणाली की अंतिम परीक्षा; भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद, नई दिल्ली; आदि.
· किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट या दो वर्षीय प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा.
· राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के संयुक्त सेवा विंग के दो वर्षीय पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा
· राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा न्यूनतम पांच विषयों के साथ आयोजित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा.
· भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) द्वारा 10+2 प्रणाली के समकक्ष मान्यताप्राप्त भारत या किसी विदेशी देश में कोई भी पब्लिक स्कूल/बोर्ड/विश्वविद्यालय परीक्षा.
· उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र व्यावसायिक परीक्षा.
· एआईसीटीई या राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यताप्राप्त कम से कम 3 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा.
· उच्च (ए) स्तर पर सामान्य प्रमाणपत्र शिक्षा (जीसीई) परीक्षा (लंदन/कैम्ब्रिज/श्रीलंका).
· कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की हाई स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा या अंतरराष्ट्रीय ब्यूरोक्रेट कार्यालय, जिनेवा का अंतरराष्ट्रीय ब्यूरोक्रेट डिप्लोमा.
· जेईई मेन के लिए उपस्थित होने वाले सभी छात्रों के लिए यह अनिवार्य है कि उन्होंने अपनी अर्हक परीक्षा में कम से कम 5 विषयों को भौतिकी और गणित को मुख्य विषय के साथ पढ़ा हो. जिन छात्रों ने अपनी योग्यता परीक्षा में 5 से कम विषयों का अध्ययन किया है, वे जेईई मेन के लिए पात्र नहीं हैं. जेईई मेन के लिए पात्रता के रूप में भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान, भाषा और पसंद का एक और विषय आवश्यक है.
· अर्थात, बी.ई./बी.टेक के लिए, शामिल विषय भाषा, भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/ तकनीकी व्यावसायिक विषय और कोई अन्य विषय हैं. बी.आर्क/बी. प्लानिंग के लिए भाषा, भौतिकी, गणित (अनिवार्य), रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/तकनीकी व्यावसायिक विषय और कोई अन्य विषय शामिल हैं.
योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष
· 2020 या 2021 में अपनी 12 वीं कक्षा की परीक्षा या अन्य समकक्ष योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र जेईई-मेन 2022 में बैठने के लिए पात्र हैं. वर्तमान में 12वीं कक्षा की परीक्षा या 2022 में अन्य समकक्ष योग्यता परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र भी पात्र हैं.
· डिप्लोमा धारक- यदि कोई उम्मीदवार डिप्लोमा धारक है, तो वह जेईई-मेन परीक्षा में आवेदन कर सकता है. हालांकि, एनआईटी या सीएफटीआई में प्रवेश के लिए परीक्षा में प्राप्त रैंक और स्कोर पर विचार नहीं किया जाएगा.
अंक पात्रता
· सामान्य श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए- छात्रों को अपनी 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्रा्रप्त करने चाहिए या उन्हें आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य में प्रवेश पाने के लिए अपनी योग्यता परीक्षा में शीर्ष 20 प्रतिशत में रैंक प्राप्त करना चाहिए. सीएफटीआई.
· आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सीएफटीआई में चलाए जाने वाले विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होती है.
रिपीटर्स के लिए जेईई-मेन पात्रता
एनटीए ने उम्र सीमा हटा दी है. पहले, उम्मीदवारों की आयु 24 वर्ष से कम होनी जरूरी थी.
· उम्मीदवार को 2019 या 2020 में 12वीं कक्षा की परीक्षा या किसी अन्य समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.
· उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए.
· उम्मीदवारों के पास योग्यता परीक्षा में अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ 5 विषय होने चाहिए.
जेईई-मेन में नवीनतम परिवर्तन
इस वर्ष एनटीए ने भाग-ख के लिए भी नेगेटिव मार्किंग की शुरुआत की है. इससे पहले, संख्यात्मक प्रकार के प्रश्नों में कोई नकारात्मक अंकन नहीं था.
एनटीए ने जेईई-मेन 2022 परीक्षा केंद्रों को भारत के 501 शहरों और विदेशों में 13 केंद्रों तक बढ़ा दिया है. जेईई-मेन 2022 के आवेदन पत्र को भरते समय आवेदकों को 4 परीक्षा केंद्र चुनने की अनुमति होगी.
जेईई एडवांस्ड
जेईई-उच्च (एडवांस्ड) (जिसे पहले आईआईटी जेईई के नाम से जाना जाता था) जेईई परीक्षा का दूसरा चरण है और यह आमतौर पर जेईई मेन परीक्षा के बाद आयोजित किया जाता है. यह इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है (विशेषकर उन लोगों के लिए जो आईआईटी जैसे प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश चाहते हैं). जेईई एडवांस एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा है और आमतौर पर सात अलग-अलग भारतीय आईआईटी (आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी रुड़की, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी गुवाहाटी) द्वारा बारी-बारी से आयोजित की जाती है.
प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होते हैं - पेपर 1 और पेपर 2. इसे दो चरणों (या 'शिफ्ट’) में भी किया जाता है जो एक ही दिन में आयोजित किए जाते हैं. मैरिट सूची के लिए पात्र होने के लिए सभी छात्रों को दोनों पेपरों में उपस्थित होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ आईआईटी द्वारा चलाए जाने वाले मास्टर और दोहरी डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है, जो जेईई एडवांस परीक्षा में प्राप्त अंकों या रैंक पर आधारित होता है.
जेईई-उच्च योग्यता
राष्ट्रीयता : जो छात्र भारत के नागरिक हैं, पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति), ओसीआई (भारत के विदेशी नागरिक) और विदेशी नागरिक जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के पात्र हैं.
आयु मानदंड : 1 अक्टूबर 1997 को या उसके बाद जन्म लेने वाले उम्मीदवार पात्र हैं. आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है. अर्थात ऐसे उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1992 को या उसके बाद होना चाहिए.
प्रयासों की कुल संख्या : उम्मीदवार लगातार 2 वर्षों तक दो बार परीक्षा दे सकते हैं भले ही उन्होंने योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की हो या नहीं.
जेईई मेन्स में प्रदर्शन के आधार पर जेईई एडवांस्ड पात्रता
जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को जेईई मेन में शीर्ष 2,50,000 (सभी श्रेणियों सहित) सफल उम्मीदवारों में रैंक करना चाहिए. किसी भी श्रेणी में 'समाल’ रैंक/स्कोर के मामले में उम्मीदवारों की कुल संख्या 2,50,000 से अधिक हो सकती है.
· आवेदकों को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा या किसी अन्य समकक्ष परीक्षा में 2021 में उत्तीर्ण होना चाहिए. 2022 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले आवेदक भी पात्र हैं. उम्मीदवार जो 2020 या उससे पहले बारहवीं कक्षा (या समकक्ष) परीक्षा में पहली बार उपस्थित हुए थे, वे जेईई एडवांस 2022 में उपस्थित होने के पात्र नहीं हैं.
· यदि छात्र की कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा या शैक्षणिक वर्ष 2021 के लिए किसी अन्य समकक्ष परीक्षा के परिणाम जून 2021 के बाद घोषित किए गए थे तो वे जेईई एडवांस में बैठने के लिए पात्र हैं.
· हालांकि, यदि बारहवीं कक्षा (या समकक्ष) के परीक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए 15 अक्टूबर, 2020 को या उसके बाद परिणाम घोषित किया है, तो उस बोर्ड के उम्मीदवार जो 2020 में अपनी बारहवीं कक्षा की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे भी जेईई (एडवांस्ड) 2022 में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं, बशर्ते वे अन्य सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों. यदि कक्षा बारहवीं (या समकक्ष) के परीक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए 15 अक्टूबर, 2020 से पहले परिणाम घोषित किया था, लेकिन किसी विशेष उम्मीदवार का परिणाम रोक दिया गया था, तो उम्मीदवार जेईई (एडवांस्ड) 2022 में उपस्थित होने के लिए पात्र नहीं होगा.
· सामान्य वर्ग के छात्रों को न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के छात्रों को अपनी कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए या उन्हें उनके संबंधित कक्षा 12 वीं समकक्ष बोर्ड परीक्षाओं में श्रेणीवार शीर्ष 20 प्रतिशत की सूची से होना चाहिए.
परामर्श
· जेईई मेन परीक्षा के पाठ्यक्रम को जानें
पाठ्यक्रम से खुद को सावधानी से परिचित कराएं क्योंकि यह आपको उन महत्वपूर्ण विषयों को बताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो अधिकतम वेटेज लेते हैं. एक बार जब आप पाठ्यक्रम से परिचित हो जाते हैं, तो आपके लिए यह समझना बहुत आसान हो जाएगा कि जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कैसे करें और आगे की तैयारी की योजना कैसे बनाएं.
· एक सुनियोजित समय सारिणी बनाएं और उसका सख्ती से पालन करें
सफलता के लिए पहला कदम एक अच्छी तरह से संरचित योजना है. एक सुनियोजित समय सारिणी बनाने से आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि आपको एक दिन में कब और कितना अध्ययन करना चाहिए. एक बार जब आप अपनी समय सारिणी तैयार कर लेते हैं, तो उस पर टिके रहना सुनिश्चित करें. पाठ्यक्रम को समान वर्गों में विभाजित करें और फिर महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता दें. इसके अलावा, याद रखें कि लगातार पढ़ाई करने से थकान हो सकती है. इसलिए, अपने दिमाग को तरोताजा करने के लिए हमेशा छोटे ब्रेक लें.
एनसीईआरटी है जरूरी
जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री का चयन करते समय हमेशा एनसीईआरटी की किताबों से शुरुआत करें क्योंकि इनमें सभी जरूरी कॉन्सेप्ट और फॉर्मूले शामिल होते हैं. इतना ही नहीं, जेईई मेन परीक्षा में 60-70 प्रतिशत प्रश्न एनसीईआरटी की किताबों पर आधारित होते हैं. एनसीईआरटी की किताबें पहले पढ़ने से आपको सिद्धांतों और अवधारणाओं की एक ठोस नींव बनाने में मदद मिलेगी.
· परीक्षा पैटर्न से अवगत रहें
एनटीए द्वारा इस शैक्षणिक वर्ष सहित परीक्षा पैटर्न में बार-बार बदलाव किए जाते हैं. इसलिए, परिवर्तनों का ज्ञान होना और उसके अनुसार तैयारी करना आवश्यक है.
· अपने समय का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करना सीखें
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको पढ़ाई और अन्य चीजों के बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए. जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए आप कितना भी प्रयास करें, यदि आप अपने समय का प्रभावी और बुद्धिमानी से उपयोग करना नहीं जानते हैं, तो आप कभी भी अपना पाठ्यक्रम समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे.
पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट हल करें
परीक्षा के पिछले प्रश्नपत्रों को हल करने से आपको समय लेने वाले प्रश्नों को हल करने की गति और सटीकता में वृद्धि होती है. इसके अलावा, इस तरह के टेस्ट पेपर आपको अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आ सकते हैं, उन प्रश्नों का कठिनाई स्तर क्या है, इससे आपके आत्मविश्वास को बढ़ावा देगा.जब भी आप किसी समस्या को हल करने में अटके हुए महसूस करें तो अपने शिक्षकों या मित्रों से सवाल पूछने में कभी भी संकोच न करें और अपनी शंकाओं को वहीं दूर करें. अगर आपको कुछ भी जटिल लगे तो बार-बार पूछें.प्रश्न पूछने से आपको अपने ज्ञान का विस्तार करने और समान जटिल समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी.जब भी आपको लगे कि आपके सामने कोई समस्या आ गई है, तो कभी भी निराश न हों, बल्कि आत्मविश्वास के साथ समस्या का सामना करने की कोशिश करें. खुद को सकारात्मक रखने से न केवल आपको जेईई-मेन और जेईई एडवांस्ड की तैयारी करने में मदद मिलेगी बल्कि आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.तैयारी की ये रणनीतियां आपको परीक्षा की तैयारी करने में और इन नीतियों को इसे सफल बनाने में मदद करेंगी. आपको आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं. आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहें, आपको चिंता की कोई बात नहीं है.
(लेखिका परामर्श मनोवैज्ञानिक और कॅरिअर सलाहकार हैं. उनसे nidhiprasadcs@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है) व्यक्त किए गए विचार व्यक्तिगत हैं.