कर्मचारी चयन आयोग परीक्षाएं
उषा अल्बुकर्क एवं निधि प्रसाद
कर्मचारी चयन आयोग (क.च.आ.) (एस.एस.सी.) भारत सरकार का एक संगठन है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों में और अधीनस्थ कार्यालयों में समूह-ख एवं अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए सम्मिलित स्नातक स्तर परीक्षा (सी.जी.एल.ई.) सहित भर्ती परीक्षाएं संचालित करता है.
एस.एस.सी. द्वारा एस.एस.सी-सी.जी.एल. परीक्षा वार्षिक रूप में पूरे भारत में संचालित की जाती है और इस परीक्षा के लिए बहुत बड़ी संख्या में स्नातक उम्मीदवार आवेदन करते हैं जिनमें से केवल कुछ उम्मीदवार ही अंतिम चयन में अपना नाम दर्ज कराने में सक्षम होते हैं.
एस.एस.सी.-सी.जी.एल 2017 चार चरणों में संचालित की जानी है. एस.एस.सी.-सी.जी.एल-2017 चरण-I कम्प्यूटर आधारित परीक्षा है जो देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 19 जून से 02 जुलाई, 2017 तक ली जाएगी. इस चरण में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार एस.एस.सी.-सी.जी.एल 2017 चरण-II परीक्षा में बैठ सकेंगे और यह परीक्षा 5 से 8 सितंबर, 2017 तक ऑनलाइन पद्धति में संचालित की जाएगी.
एस.एस.सी.-सी.जी.एल. 2017 चरण-III एक विवरणात्मक परीक्षा है और यह 12 नवंबर, 2017 को संचालित की जाएगी और चरण-IV परीक्षा आवेदित पद के अनुसार उम्मीदवारों के कौशल का मूल्यांकन करने के लिए दिसंबर में संचालित की जाएगी.
एस.एस.सी-सी.जी.एल-2017 परीक्षा केंद्रीय सतर्कता आयोग, आसूचना ब्यूरो, रेलवे मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, महा लेखा नियंत्रण, केंद्रीय सचिवालय सेवा आदि में लगभग 4000 पदों के लिए संचालित की जाएगी. मैरिट सूची में उच्च रैंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को एस.एस.सी.-सी.जी.एल. 2017 भर्ती परीक्षा का प्रत्येक चरण उच्च अंक लेकर उत्तीर्ण करना होगा. एस.एस.सी.-सी.जी.एल-2017 का परिणाम एस.एस.सी.-सी.जी.एल-2017 चरण-I,II एवं III में उम्मीदवारों के अंकों को जोडऩे के बाद तैयार किया जाएगा.
पात्रता :
जो उम्मीदवार न्यूनतम 18 वर्ष की आयु का है और किसी भी विधा में स्नातक डिग्रीधारी है वह एस.एस.सी.-सी.जी.एल-2017 के लिए आवेदन करने का पात्र है. एस.एस.सी.-सी.जी.एल.-2017 के आवेदन पत्र 11 मार्च से 15 अप्रैल, 2017 तक केवल ऑनलाइन पद्धति से भरे जा सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विभिन्न पदों के लिए अपनी आयु तथा शैक्षिक योग्यता का पता लगाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण से पहले एस.एस.सी.-सी.जी.एल. 2017 अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
एस.एस.सी.-सी.जी.एल 2017 महत्वपूर्ण तारीखें
इवेंट-*आवेदनपत्र का ऑनलाइन, पंजीकरण प्रारंभ होने की तारीख, तारीख -11 मार्च, 2017
इवेंट-*आवेदनपत्रों का ऑनलाइन पंजीकरण बंद होने की तारीख, तारीख-15 अपै्रल, 2017
इवेंट-*शुल्क का ऑनलाइन भुगतान, तारीख-11 मार्च से 15 अप्रैल, 2017 तक
इवेंट-*एस.एस.सी.-सी.जी.एल. चरण-I परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 2017, तारीख- 2017 अपै्रल-मई,
इवेंट-*एस.एस.सी.-सी.जी.एल. चरण-I परीक्षा की तारीख, तारीख- 2017 9 जून से 2 जुलाई, 2017
इवेंट-एस.एस.सी.-सी.जी.एल. 2017 चरण-I का परिणाम 2017 , तारीख- जुलाई-अगस्त,
इवेंट-एस.एस.सी.-सी.जी.एल. 2017 चरण-II परीक्षा की तारीख , तारीख- 5 से 8 सितंबर, 2017 तक
चरण-II के परिणाम की तारीख, तारीख- सितंबर-अक्टूबर, 2017
एस.एस.सी.-सी.जी.एल. 2017 चरण-III परीक्षा की तारीख, तारीख-12 नवंबर2017 तक
एस.एस.सी.-सी.जी.एल. 2017 चरण-IV परीक्षा की तारीख, तारीख-दिसंबर, 2017
परीक्षा पद्धति: चरण-I एवं II ऑनलाइन, चरण-III ऑफलाइन
*एस.एस.सी.-सी.जी.एल 2017 चरण-II परीक्षा पद्धति
विषय- सामान्य जानकारी, एम.सी.क्यू.की सं. प्रत्येक प्रश्न के अंक होंगे-25, प्रत्येक विषय के कुल अंक-50, गलत उत्तर के अंक काटना- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे.
विषय- सामान्य सतर्कता एवं तर्कसंगतता, एम.सी.क्यू.की सं. प्रत्येक प्रश्न के अंक होंगे-25, प्रत्येक विषय के कुल अंक-50, गलत उत्तर के अंक काटना- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे.
विषय- अंगे्रजी संरचना बोध, एम.सी.क्यू.की सं. प्रत्येक प्रश्न के अंक होंगे-25, प्रत्येक विषय के कुल अंक-50, गलत उत्तर के अंक काटना-
विषय- मात्रात्मक अभिरुचि, एम.सी.क्यू.की सं. प्रत्येक प्रश्न के अंक होंगे-25, प्रत्येक विषय के कुल अंक-50, गलत उत्तर के अंक काटना-
कुल एम.सी.क्यू.की सं. प्रत्येक प्रश्न के अंक होंगे-100, प्रत्येक विषय के कुल अंक- 200
*एस.एस.सी.-सी.जी.एल. 2017 चरण-II परीक्षा पद्धति
विषय- प्रश्न-पत्र-I मात्रात्मक क्षमता, एम.सी.क्यू.की सं.-100 (प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक होंगे), प्रत्येक विषय के कुल अंक-200, गलत उत्तर के अंक काटना- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे.
विषय- प्रश्न-पत्र-II भाषा तथा संरचना बोध, एम.सी.क्यू.की सं.-200 (प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा), प्रत्येक विषय के कुल अंक-200, गलत उत्तर के अंक काटना- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे.
विषय- प्रश्न-पत्र-III सांख्यिकी (सांख्यिकी अन्वेषक पद के लिए), एम.सी.क्यू.की सं.-100 (प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक होंगे), प्रत्येक विषय के कुल अंक-200, गलत उत्तर के अंक काटना- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे.
विषय- प्रश्न-पत्र-IV वित्त एवं लेखा तथा अर्थशास्त्र और अभिशासन(सी. एवं ए.जी. में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के लिए) , एम.सी.क्यू.की सं.-100 (प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक होंगे), प्रत्येक विषय के कुल अंक-200, गलत उत्तर के अंक काटना- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे.
*प्रश्न-पत्र-I एवं II-सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य :
(विवरणों के लिए एसएससी वेबसाइट : ssc.nic.in देखें)
परीक्षा की तैयारी करने के दिशानिदेश :
किसी भी प्रवेश-परीक्षा में सफलता की कुंजी: अभ्यास, गति सुधारें, संकल्पनाओं को स्पष्ट करें. परीक्षा की तैयारी के लिए समर्पण, अनुरक्षण, कठोर परिश्रम तथा श्रेष्ठ मार्गदर्शन आवश्यक होता है. एस.एस.सी. के लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी होती है क्योंकि इन परीक्षाओं के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र आवेदन करते हैं. किसी भी परीक्षा से पहले एक स्वॉट (एस.डब्ल्यू.ओ.टी.) विश्लेषण आवश्यक है.
तैयारी की नीति (कठोर परिश्रम करें सुव्यवस्थित परिश्रम करें)
*सामान्य ज्ञान के लिए चयनात्मक रहें.
*पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों का अभ्यास करें.
*अंग्रेजी : एक शब्द प्रतिस्थापन और मुहावरों तथा वाक्यांशों पर बल दें.
*तर्कसंगतता सबसे अधिक अंक देने वाला भाग है.
प्रतिस्पर्धा कड़ी होती है, किंतु यदि आप सही दिशा में अभ्यास करेंगे तो आपकी सफलता की संभावना अत्यधिक होगी. किसी को भी चार मुख्य बातों पर ध्यान देना चाहिए.
1. सामान्य जानकारी
2. अभिरुचि
3. अंग्रेजी व्याकरण
4. तर्कणा क्षमता
सामान्य जानकारी: इस भाग में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं, बशर्तें कि आपने अच्छी तैयारी की हो. इस भाग में सामान्यत: विविध विषयों जैसे सामान्य विज्ञान, राजनीति, भूगोल, कम्प्यूटर, वर्तमान घटनाओं आदि पर प्रश्न पूछे जाते हैं.
जहां तक अभिरुचि का संबंध है, इसके लिए अभ्यास आवश्यक होता है. आप प्रश्न-पत्र-I (चरण-II) के प्रश्नों का उत्तर आसानी से दे सकते हैं लेकिन प्रश्नपत्र-2 के लिए आपकी गति तथा परिशुद्धता अच्छी होनी चाहिए. पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र को अभ्यास करें और देखें कि कमजोर विषय कौन से हैं और उसके अनुसार किसी मानक पुस्तक से अभ्यास करें. अपने कार्य-प्रदर्शन की जांच के लिए ऑनलाइन परीक्षा श्रृंखला लें.
अंगे्रजी प्रश्न-पत्र में 65-70त्न प्रश्न केवल व्याकरण पर होते हैं. आपको व्याकरण में मुख्य संकल्पना जैसे वर्ब एग्रिमेंट, एक्टिव पैसिव वॉइस, प्रिपोजिशन का प्रयोग, डायरेक्ट, इनडायरेक्ट स्पीच आदि का अभ्यास (याद) करना चाहिए. प्रश्न-पत्र में 10-15 अंकों के मुहावरे तथा वाक्यांश भी पूछे जाते हैं. अंग्रेजी के लिए टैस्ट सीरीज़ भी सहायक होती है.
तर्क-संगतता के प्रश्न बहुत आसान होते हैं और थोड़े-बहुत या बिना अभ्यास (आपकी तर्कणा क्षमता के आधार पर) के आप इसमें 95त्न तक अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस भाग पर अपनी धारणा बनाने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र को पढऩा चाहिए.
*सबसे पहले यह आवश्यक है कि आप परीक्षा के पूरे पाठ्यक्रम और परीक्षा पद्धति का अध्ययन करें. पाठ्यक्रम के उन विषयों तथा भागों का पता लगाएं जो आसान हैं और जो कठिन हैं. अपने कमजोर विषयों पर ध्यान दें और उनकी अच्छी तैयारी करने की योजना एवं नीति बनाएं.
*अध्ययन नियमित रूप से करें. अपनी तैयारी के समय को दैनिक घंटों के आधार पर बांट लें. अपने कमजोर विषयों पर अधिक समय दें. सभी भागों तथा विषयों की संतुलित तैयारी के लिए अपने अध्ययन समय की योजना बनाएं.
*पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को डाउनलोड करें और उनका नियमित अभ्यास करें.
*समाचार पत्र प्रतिदिन पढ़ें.
एस.एस.सी. भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में सभी समूह ख तथा गैर-तकनीकी पदों पर जनशक्ति की भर्ती के लिए परीक्षा तथा भर्ती-प्रक्रिया संचालित करता है. यह जिन श्रेणियों में रोज़गार देता है वे इस प्रकार हैं:-
*सशस्त्र बल मुख्यालय/रेलवे बोर्ड सचिवालय में लिपिकीय सेवा.
*विभिन्न विभागों तथा मंत्रालयों में सहायक और अधीनस्थ अधिकारी पद.
*केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक, आयकर निरीक्षक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी.
*सी.बी.आई. तथा अन्य पुलिस संगठनों में उप-निरीक्षक.
*विभिन्न कार्यालयों में मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक तथा लेखाकार.
*सी.पी.डब्ल्यू.डी. में कनिष्ठ अभियंता (सिविल एवं वैद्युत).
*सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-IV
*केंद्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड (सी.बी.डी.टी.), केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क (सी.बी.ई.सी.) कार्यालयों में कर सहायक.
*विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में निम्न श्रेणी लिपिक (एल.डी.सी.)
*एस.एस.सी., उम्मीदवारों को समय अवधि के बाद चयन होने पर विभिन्न कार्यालयों में पदोन्नति भी दिलाता है. यह उम्मीदवारों को सकारात्मक उन्नति के पर्याप्त अवसर भी देता है. एस.एस.सी.-सी.जी.एल. परीक्षा के माध्यम से दिए जाने वाले प्रस्तावित पद पर्याप्त आकर्षक होते हैं.इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए भावी उन्नति का प्रावधान होता है. विभिन्न पदों के कार्य-कार्यालय कार्यपालक कार्य से लेकर फील्ड में कार्य के होते हैं.
रोज़गार के कुछ उच्च प्रोफाइल इस प्रकार हैं :-
प्रभावी मार्गदर्शन : कड़ी प्रतिस्पर्धा में, प्रभावी रूप में अध्ययन कैसे करें और क्या अध्ययन करना महत्वपूर्ण होता है. इसके लिए प्रभावी मार्गदर्शन आवश्यक होता है. अपने विशेषज्ञ विषय अध्यापक से निरंतर परामर्श करते रहें.
*आग्रही बनें : अपनी स्थिति का और इस तथ्य की एक वास्तविक समीक्षा करें कि आपको किस क्षेत्र में सुधार करने की आवश्यकता है.
*अध्ययन योजना बनाएं : एक अध्ययन योजना बनाएं. अपने समय का वास्तविक उपयोग करें और उन्हें प्राप्त करने के लिए छोटे-छोटे प्रयास करें.
*पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें.
*समय प्रबंधन : एक अध्ययन कार्यक्रम बनाएं और उसका अनुसरण करें. अपने मस्तिष्क को तरो-ताजा रखने के लिए अध्ययन के कार्यक्रम के बीच कुछ समय अंतराल रखें.
*सकारात्मक तथा आत्मविश्वासी रहें. दबाव को सहन करने में आपका मानसिक संतुलन एवं क्षमता आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता करेगी.
अपना स्वास्थ्य बनाए रखें : परीक्षाओं के लिए तैयारी करते समय उम्मीदवार अपनी तैयारी और विश्राम के समय के बीच एक संतुलन बनाए रखें. स्वस्थ आहार आदतें अपनाएं और कुछ व्यायाम करें. एक समय-कार्यक्रम बनाएं, अपने अध्यापकों से मार्गदर्शन लें, प्रवेश परीक्षा प्रश्न-पत्रों का अभ्यास करें और स्वयं को तनाव मुक्त रखें.
(उषा अल्बुकर्क और निधि-प्रसाद कॅरिअर्स स्मार्ट प्राइवेट लिमिटेड में क्रमश: निदेशक और सीनियर काउंसिलिंग सायकोलोजिस्ट हैं. ई-मेल : careerssmartonline@gmail.com)