भारतीय नौसेना में कॅरिअर
भारतीय महासागर में भारत की सक्रिय भू-सामरिक स्थिति है. भारतीय नौसेना देश के समुद्री आधिपत्य की रक्षा करती है. यह चार भूमिकाएं निभाती है:- सैन्य, कूटनीतिक, रक्षीदल और हितकर. नौसेना की सैन्य भूमिका में राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी हस्तक्षेप या कृत्य का निवारण तथा वर्जन शामिल है. युद्ध स्थिति होने पर यह शत्रु का मुहतोड़ जवाब देने की क्षमता रखती है. यह हमारी तटीय सुरक्षा सुनिश्चित करती है. इसका एक बहु-आयामी तथा सुव्यवस्थित बल है जो सभी समुद्री खतरों को समाप्त करने के लिए हमेशा उच्च स्तर की तत्परता बनाए रखती है. भारतीय नौसेना बल में सेवा करने के लिए युवकों एवं युवतियों को विभिन्न शाखाओं में कॅरिअर के आकर्षक अवसर देती है.
कार्यपालक शाखा :
कमान में कार्यपालक शाखा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है. कार्यपालक शाखा के केवल समुद्रगामी अधिकारी पोतों, पनडुब्बियों और विमान की कमान निष्पादन कर सकते हैं. नौसेना के विमान शत्रु के क्षेत्र तथा पनडुब्बियों का पता लगाते हैं और उन पर आक्रमण करते हैं तथा जल-थल युद्ध, खोज एवं बचाव, हताहतों को ले जाने आदि कार्यों में भाग लेते हैं. शांति के समय नौसेना की मुख्य जिम्मेदारी युद्ध के बारे में अपने समस्त ज्ञान के साथ प्रभावी रूप में जानकारी (प्रशिक्षण) देना है और यह जानकारी इसके निवारण में सहायता करेगी. कार्यपालक शाखा के अधिकारी (क) गनरी, और मिसाइलों, (ख) एंटी-सबमैरीन वारफेयर, (ग) नेवीगेशन एवं डायरेक्शन (घ) संचार, (ड.) उड्डयन, (च) पनडुब्बी, (छ) हाइड्रोग्राफी (ज) डाइविंग में विशेषज्ञता कर सकते हैं. विधि, हवाई यातायात नियंत्रण, नेवल आर्मामेंट निरीक्षण तथा संभार-तंत्र अन्य ऐसे संवर्ग हैं जो कार्यपालक शाखा के भाग हैं.
इंजीनियरी शाखा :
उन्नत प्रौद्योगिकी, मशीनरी तथा प्रोपल्सन प्रणालियों वाली आधुनिक पोतें, पनडुब्बियां तथा विमान. इंजीनियर अधिकारी इन सभी प्रणालियों को चालू स्थिति में बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है. इनके लिए नेवल डॉकयार्ड में तटीय रोज़गार तथा देशज उत्पादन इकाइयों में कार्य करने के अवसर भी विद्यमान होते हैं. किसी भी अन्य कॅरिअर में किसी इंजीनियर को आधुनिक विकास की जानकारी के इतने व्यापक अवसर नहीं मिलते जितने अवसर नौसेना में किसी इंजीनियर को मिलते हैं. नौसेना वास्तुकार युद्धपोत निर्माण में विशेषज्ञ होते हैं. भारतीय नौसेना आज भारत में प्रशिक्षित नौ-वास्तुकारों के सबसे बड़े पूल की नियोजक है. नौ-वास्तुकार नौसेना पोतों की डिजाइन, निर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण, मरम्मत तथा नए निर्माण कार्य से जुड़े होते हैं.
वैद्युत शाखा :
कोई भी युद्धपोत आंतरिक विद्युत उत्पादन तथा वितरण व्यवस्था वाली तैरता हुआ एक छोटा शहर होती है. इसके अतिरिक्त जटिल मिसाइल व्यवस्था, अंतर्जलीय शस्त्र, राडार तथा रेडियो संचार उपकरण किसी भी युद्धपोत के साधन होते हैं. इनमें से अधिकांश उपकरण या तो कम्प्यूटर आधारित होते हैं या कम्प्यूटर समर्थित होते हैं और इनमें इलेक्ट्रॉनिकी इंजीनियरी की नवीनतम प्रवृत्तियां निहित होती हैं. किसी भी पोत को युद्ध में प्रभावी रूप से सक्रिय रखने के लिए इन सभी उपकरणों को अत्यधिक दक्ष रूप में कार्यशील बनाए रखा जाना चाहिए.
शिक्षा शाखा :
शिक्षा शाखा के अधिकारी किसी नौसेना अधिकारी/नाविक के प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं और वे नौसेना की सभी शाखाओं के तकनीकी विषयों के सैद्धांतिक पहलुओं सहित वैज्ञानिक एवं प्रणालीबद्ध शिक्षा तथा सामान्य शिक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं. वे महासागर विज्ञान और मौसम विज्ञान में तथा कार्यपालक शाखा की कुछ विशेषज्ञताओं में भी विशेषज्ञ हो सकते हैं.
भारतीय नौसेना में महिलाएं :
नौसेना महिलाओं को भी कॅरिअर मे समान अवसर तथा चुनौतियां देती है. महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी कर रही हैं और रक्षा सेवा भी इसका अपवाद नहीं है. महिलाएं भी नए कौशल सीख सकती हैं और अद्वितीय अनुभव प्राप्त कर सकती हैं. महिलाएं विधि, संभार तंत्र, ए.टी.सी., ऑब्जर्वर, शिक्षा, नौ वास्तुकला, पालयट एवं एन.ए.आई. एंट्री में अल्पसेवा कमीशन के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं. हाइटेक युद्ध मशीनों में दमदार फायरपावर, अत्याधुनिक नियंत्रण प्रणाली, कम्प्यूटर नियंत्रित मशीनरी तथा एक उच्चस्तर की वास्तव्यता है.
भारतीय नौसेना में कमीशन के लिए पात्रता मानदण्ड
शाखा/एंट्री की प्रकृति अविवाहित आयु-सीमा शैक्षिक योग्यताएं कार्यपालक शाखा पुरुष/ महिला (वर्ष) स्थायी कमीशन
(क) (सी.डी..एस.ई.), अविवाहित पुरुष/ महिला-पुरुष, आयु-सीमा-19-24, शैक्षिक योग्यताएं-इंजीनियरी (किसी भी विषय) में बी.ई./बी.टेक.
(ख) एन.सी.सी. विशेष एंट्री, अविवाहित पुरुष/ महिला-पुरुष, आयु-सीमा-19-24, शैक्षिक योग्यताएं-बी.ई./बी.टेक (कोई भी विषय) तथा नेवल विंग सीनियर डिवीजन एन.सी.सी. ‘सी’ प्रमाणपत्र आई.एन.ए
(ग) कैडेट एंट्री एन.डी.ए./, अविवाहित पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-सीमा-16 ½-19, शैक्षिक योग्यताएं-पी.सी.एम. सहित बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण/बारहवीं कक्षा परीक्षा में बैठ रहे हों. एन.डी.ए. (एन.ए.) (सं.लो.से.आ.)
(घ) 10+2 (बी.टेक.) कैडेट एंट्री, अविवाहित पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-सीमा-1719 ½, शैक्षिक योग्यताएं-पी.सी.एम. में 70% अंकों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण और दसवीं या बारहवीं कक्षा में अंगे्रजी में 50% अंक योजना, ई.एन.ए. एवं जे.ई.ई. (मुख्य) में बैठे हों.
(ड.) नेवल आर्मामेंट/निरीक्षक संवर्ग, पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-सीमा-19 ½ -25, शैक्षिक योग्यताएं-वैद्युत/ इलेक्ट्रॉनिकी/यांत्रिक/उत्पादन/इंस्ट्रूमेंटेशन/आई.टी./रासायनिक/धातु कर्म एवं एयरोस्पेस इंजीनियरी में बी.ई./बी.टेक के अंतिम वर्ष में बैठे हों/उत्तीर्ण हों.
(च) विधि, पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-सीमा-22-27, शैक्षिक योग्यताएं-उम्मीदवार एडवोकेट एक्ट,1961 के अंतर्गत एडवोकेट के रूप में पंजीकरण के लिए योग्य होने हेतु विधि में डिग्री रखते हों.
(छ) सभार-तंत्र/कार्य/केटरिंग, पुरुष/महिला-पुरुष,आयु-सीमा-19 ½-25, शैक्षिक योग्यताएं-संभार-तंत्र संवर्ग के लिए: (i)बी.ई./बी.टेक. किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी (ii) एम.बी.ए.-प्रथम श्रेणी में,(iii) बी.एस.सी./बी.कॉम./बी.एस.सी. (आईटी) प्रथम श्रेणी में और वित्त/सभार-तंत्र/सप्लाई चेन प्रबंधन/सामग्री प्रबंधन में पी.जी. डिप्लोमा. (iv) एम.सी.ए./एम.एस.सी. (आईटी)-प्रथम श्रेणी में.कार्य (वक्र्स) के लिए : (v) बी.ई./बी.टेक. (सिविल इंजीनियरी)/बी.आर्किटेक्ट. केटरिंग के लिए :(vi) एम.एस.सी. (होटल प्रबंधन)/एम.बीए. (होटल प्रबंधन)/बी.एस.सी. या बी.ए. प्रथम श्रेणी में और होटल प्रबंधन में पी.जी. डिप्लोमा.
(ज) संगीतकार, पुरुष/महिला-पुरुष, आयु- 21-25, शैक्षिक योग्यताएं-किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री/(संगीत में असाधारण व्यावसायिक दक्षता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए हायर सेकेण्डरी तक शिथिलनीय). व्यावसायिक योग्यता : पियानो-फोर्टी के अतिरिक्त कम से कम एक सैन्य बैंड संगीत वाद्य सक्षमतापूर्वक बजाने में सक्षम हो. निम्नलिखित कोई एक डिप्लोमा या समकक्ष धारी हों :- एल.आर.ए.एम./ए.आर.सी.एम./ए.टी.सी.एल.वरीयान : किसी ऑर्केस्ट्रा/बैंड के रूप में या संगीत के अध्यापक के रूप में अनुभव.
(झ) विश्वविद्यालय एंट्री, पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-19-25, शैक्षिक योग्यताएं-यांत्रिक/समुद्र/वैमानिक/उत्पादन /इंजीनियरी/ कम्प्यूटर विज्ञान इंजीनियरी एवं आई.टी./नियंत्रण इंजीनियरी/ वैद्युत/दूरसंचार/इलेक्ट्रॉनिकी इंजी. या किसी योजना [जी.एस (एक्स)] अन्य समवर्गी विषय में 60त्न अंकों सहित बी.ई./बी.टेक. अंतिम वर्ष. अल्प सेवा कमीशन
(ञ) सामान्य सेवा (कार्यपालक), पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-19 ½-25, शैक्षिक योग्यताएं-बी.ई./बी.टेक. (किसी भी विषय में) अंतिम वर्ष/उत्तीर्ण.
(ट) सामान्य सेवा (हाइड्रो संवर्ग), पुरुष/महिला-पुरुष,आयु-19 ½-25, शैक्षिक योग्यताएं-बी.ई./बी.टेक. (किसी भी विषय में) अंतिम वर्ष/उत्तीर्ण.
(ठ) उड्डयन (पायलट), पुरुष/महिला-पुरुष/महिला, आयु-19-24, शैक्षिक योग्यताएं-किसी भी विषय में 60त्न अंक सहित बी.ई./बी.टेक. अंतिम वर्ष/उत्तीर्ण तथा बाहरवीं कक्षा में भौतिकी एवं गणित रहे हों.सी.पी.एल. धारी 19-25 डी.जी.सी.ए. (भारत) द्वारा जारी वैध एवं चालू सी.पी.एल धारी.
(ड) उड्डयन (ऑब्जर्वर), पुरुष/महिला, 19-24, शैक्षिक योग्यताएं- किसी भी विषय में 55त्न अंकों के साथ बी.ई./ बी.टेक.अंतिम वर्ष/ उत्तीर्ण एवं बारहवीं कक्षा में भौतिकी तथा गणित रहे हों.
(ढ) यू.ई.एस (पायलट), पुरुष/महिला-पुरुष/महिला, आयु-19-24, शैक्षिक योग्यताएं-किसी भी विषय में 60त्न अंकों के साथ बी.ई./बी.टेक./अंतिम वर्ष तथा बारहवीं कक्षा में भौतिकी एवं गणित रहे हों.
(ण) यू.ई.एस. (ऑब्जर्वर), पुरुष/महिला-पुरुष/महिला, आयु-19-24, शैक्षिक योग्यताएं-किसी भी विषय में 55त्न अंकों के साथ बी.ई./बी.टेक./अंतिम वर्ष तथा बारहवीं में भौतिकी एवं गणित रहे हों.
(त) यू.ई.एस. [जी.एस (एक्स)], पुरुष/महिला- पुरुष, आयु-18-24, शैक्षिक योग्यताएं-यांत्रिक/समुद्र/ वैमानिक/ उत्पादन इंजीनियरी/कम्प्यूटर विज्ञान इंजी. एवं आई.टी./नियंत्रण इंजी./वैद्युत/दूरसंचार/इलेक्ट्रॉनिकी इंजी./किसी अन्य समवर्गी विषय में 60त्न अंक सहित बी.ई./बी.टेक/अंतिम वर्ष.
(थ) सभार-तंत्र/कार्य/केटरिंग, पुरुष/महिला- पुरुष/महिला, आयु-19 ½-25, शैक्षिक योग्यताएं-संभार-तंत्र सवंर्ग के लिए-(i) बी.टेक/बी.ई. (किसी भी विषय में) प्रथम श्रेणी में, (ii) एम.बी.ए.-प्रथम श्रेणी में, (iii) बी.एस.सी/बी.कॉम./बी.एस.सी. (आईटी) प्रथम श्रेणी में तथा वित्त/संभार-तंत्र/सप्लाईचेन प्रबंधन/सामग्री प्रबंधन में पी.जी.डिप्लोमा, (iv) एम.सी.ए./एम.एस.सी. (आई. टी) प्रथम/श्रेणी में. कार्य के लिए : (v) बी.ई./बी.टेक (सिविल इंजी.)/बी.आर्किटेक्ट केटरिंग के लिए (vi) एम.एस.सी. (होटल प्रबंधन)एम.बी.ए. (होटल प्रबंधन) बी.एस.सी. या बी.ए. प्रथम श्रेणी तथा होटल प्रबंधन में पी.जी. डिप्लोमा.
(द) यू.ई.एस (संभार-तंत्र/कार्य), पुरुष/महिला, आयु-19-24, शैक्षिक योग्यताएं-सिविल इंजीनियरी में 60त्न अंकों के साथ अंतिम वर्ष बी.ई./बी.टेक. या बी. आर्किटेक्चर
(ध) विधि संवर्ग पुरुष/महिला, आयु-22-27, शैक्षिक योग्यताएं-उम्मीदवार विधि स्नातक हों, जो उन्हें एडवोकेट एक्ट, 1961 के अंतर्गत एडवोकेट के रूप में पंजीकरण के लिए अर्ह बनाएं.
(न) हवाई यातायात नियंत्रण, पुरुष/ महिला, आयु-19 ½-25, शैक्षिक योग्यताएं-किसी भी विषय में ६०त्न अंकों के साथ बी.ई./बी.टेक अंतिम वर्ष/ उत्तीर्ण तथा बारहवीं कक्षा में भौतिकी एवं गणित रहे हों.
(प) नेवल आर्मामेंट निरीक्षण संवर्ग, ), पुरुष/महिला-पुरुष/ महिला, आयु-19 ½-25, शैक्षिक योग्यताएं-वैद्युत/ इलेक्ट्रॉनिकी/ यांत्रिक/ उत्पादन/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ आईटी/ रासायनिक/ धातुकर्म एवं एयरोस्पेस इंजी. में बीई/बीटेक अंतिम वर्ष/ उत्तीर्ण.
(फ) सूचना प्रौद्योगिकी, ), पुरुष/महिला-पुरुष/ महिला, आयु-19 ½-25, शैक्षिक योग्यताएं-कंप्यूटर विज्ञान/ कंप्यूटर इंजी./आईटी में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक अंतिम वर्ष/उत्र्तीण/ बीएससी (आईटी)/ एमटेक (कंप्यूटर विज्ञान)/एमएससी(कंप्यूटर)/बीसीए/ (ब) खेल, पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-22-27, शैक्षिक योग्यताएं-एमसीए नियमित स्नातकोत्तर डिग्री या किसी भी क्षेत्र में बीई/बीटेक राष्ट्रीय खेल संस्थान से खेल प्रशिक्षण में डिप्लोमा तथा खेल (प्रशिक्षण) में एम.एससी को अल्प सूचीयन में प्राथमिकता दी जाएगी. खेल योग्यता (याचिंग/ विंड सर्फिग में भिन्न खेल): उम्मीदवार ने एथलेटिक्स/क्रॉस कंट्री/ट्रायथेलॉन/ बैडमिंटन/टेनिस/ एक्वाश/फु्रटबाल/ हैंडबाल/हाकी/ बास्केटबाल/ बॉलीबाल/क्रिकेट/तैराकी/डाइविंग वाटरपोलो/कबड्डी/ बॉक्सिंग में वरिष्ठ राष्ट्रीय चैंपियन शिप/ खेलों में भाग लिया हो. पुरुष/महिला-21-25, शैक्षिक योग्यताएं-खेल योग्यता (याचिंग/ विंडसर्फिग): कम से कम कोई एक निम्नलिखित योग्यता रखते हों:-
(क) वाई ए आई द्वारा संचालित वरिष्ठ राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया हो और किसी ओलंपिक श्रेणी में न्यूनतम पांचवा स्थान प्राप्त किया हो.
(ख) आई.एस.ए.एफ. यूथ सेलिंग विश्व चैंपियनशिप में सम्पन्न किसी बोट/ विंड सर्फ श्रेणी में बेडे के उच्च 50% में कोई स्थान प्राप्त किया हो.
(ग) एशियाई खेलों में या आई.एसएएफ यूथ सेलिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो तथा यूथ/ ओलंपिक श्रेणी में कोई पदक प्राप्त किया हो.
(भ) यूईएस (आई.टी.), पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-19-24, शैक्षिक योग्यताएं-कंप्यूटर विज्ञान इंजी./ कंप्यूटर इंजी./आईटी में 60% अंक सहित बीई/बीटेक अंतिम वर्ष.
विज्ञापन का महीना- दिसंबर एवं जून
एंट्री-नॉन आर्टिफाइसर एस.एस.आर. (वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती), आयु (वर्ष)-17-20 शाखा विशेषज्ञता- नाविक/संचार वैद्युत/चिकित्सा/ संभार-तंत्र (सामग्री)/ संभार-तंत्र (वित्त एवं प्रशासन)/इंजीनियरी/ नौ उड्डयन, भर्ती पद्धति-अगस्त एवं फरवरी में प्रारंभ होने वाले पाठ्यक्रम के लिए के एक वर्ष में दो बार क्रमश: मार्च/अपै्रल तथा सितंबर/अक्टूबर में अंगे्रजी, जी.के., गणित तथा विज्ञान में ली जाने वाली लिखित परीक्षा के माध्यम से., विज्ञापन का महीना-नवंबर/दिसंबर एवं मई/जून
एंट्री-(मैट्रिक भर्ती), शाखा विशेषज्ञता-i.संगीतकार, आयु (वर्ष)-17-21, शैक्षिक योग्यता- मैट्रिक, भर्ती पद्धति- उम्मीदवार संगीत की अभिरुचि रखता हो. कम से कम एक संगीत मार्च वाद्य का ज्ञान होना अनिवार्य है. भर्ती वर्ष में एक बार की जाती है., विज्ञापन का महीना- मार्च
शाखा विशेषज्ञता-ii.संभार तंत्र (स्टीवर्ड), आयु (वर्ष)-17-21, शैक्षिक योग्यता- मैट्रिक, भर्ती पद्धति- अक्टूबर/अप्रैल में प्रारंभ होने वाले पाठ्यक्रम के लिए एक वर्ष में दो बार क्रमश: मार्च/अपै्रल और सितंबर/अक्टूबर में ली जाने वाली, विज्ञापन का महीना-दिसंबर एवम् जून
शाखा विशेषज्ञता- संभार-तंत्र (शेफ), आयु (वर्ष)- 17-21, शैक्षिक योग्यता- मैट्रिक , विज्ञापन का महीना- गणित, अंगे्रजी, जी.के. एवं विज्ञान में लिखित परीक्षा के माध्यम से.
एंट्री-एस.एस.आर.(गैर-मैट्रिक भर्ती), शाखा विशेषज्ञता-हाइजीनिस्ट, आयु (वर्ष)-17-21, भर्ती पद्धति- अक्टूबर/अपै्रल में प्रारंभ होने वाले पाठ्यक्रम के लिए एक वर्ष में दो, शैक्षिक योग्यता-छठी कक्षा, विज्ञापन का महीना- सामान्य जानकारी तथा गणित में लिखित परीक्षा के माध्यम से.बार क्रमश: मार्च/अप्रैल और सितंबर/अक्टूबर में होने वाली
खेल एंट्री
एंट्री- सीधी एंट्री (खेल) एस.एस.आर. (असाधारण खिलाड़ी) , शाखा विशेषज्ञता- नाविक (एक्टिंग पेट्टी ऑफिसर) नाविक/संचार/वैद्युत/चिकित्सा/संभार-तंत्र(सामग्री संभार)-तंत्र (वित्त) प्रशासन)/इंजीनियरी/नौ-उड्डयन, आयु (वर्ष)-17-22, शैक्षिक योग्यता- एस.एस.आर. के समान, भर्ती पद्धति- अगस्त/फरवरी में प्रारंभ होने वाले पाठ्यक्रम के लिए भर्ती वर्ष में दो बार-मार्च/अपै्रल तथा सितंबर/अक्टूबर में की जाती है.अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रतिनिधित्व कर चुके असाधारण खिलाड़ी निम्नलिखित पते पर सीधे सम्पर्क कर सकते हैं या लिख सकते हैं:-सचिव, भारतीय नौसेना खेल नियंत्रण बोर्ड, रक्षा मंत्रालय (नौसेना) का जून का एकीकृत मुख्यालय, सातवीं मंजिल, चाणक्य भवन, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली-110021, टेलीफोन नं.- 011-26887485, विज्ञापन का महीना- जून
एम.आर.(असाधारण खिलाड़ी), शाखा विशेषज्ञता-संभार-तंत्र (स्टीवर्ड) संभार-तंत्र (शेफ), आयु (वर्ष)-17-21 शैक्षिक योग्यता-मैट्रिक, विज्ञापन का महीना- जून
एंट्री- एन.एम.आर. (असाधारण खिलाड़ी), शाखा विशेषज्ञता-हाइजीनिस्ट, आयु (वर्ष)-17-21, योग्यता-छठी कक्षा, विज्ञापन का महीना- जून
टिप्पणी :
(क) उक्त सूचना विस्तृत दिशानिर्देंश है और इसमें भारतीय नौसेना की भर्ती अपेक्षा के अनुसार परिवर्तन हो सकता है.
(ख) सभी विज्ञापन रोज़गार समाचार तथा राष्ट्रीय/स्थानीय/अग्रणी समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाते हैं.
(ग) प्रत्येक एंट्री के लिए, अंकों की न्यूनतम प्रतिशतता, विशेष बैच के लिए विज्ञापनों के माध्यम से घोषित की जाती है और उक्त उल्लिखित प्रतिशतता से अलग हो सकती है.
(घ) प्रत्येक एंट्री के लिए पात्रता मानदंड हेतु उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रोज़गार समाचार तथा अन्य राष्ट्रीय दैनिकों में ‘एंट्री विशेष विज्ञापन’ की विषय वस्तु पढ़ लें.
भारतीय नौसेना एक व्यावसायिक तथा अत्यधिक कुशल बल है. इसके कार्य चुनौतीपूर्ण हैं और यह अपने विभिन्न कॅरिअर विकल्पों के माध्यम से प्रभावी नेतृत्व गुणों का विकास करने में सहायता करती है.
अधिक विवरण के लिए www.joinindianavy.gov.in पर लॉग ऑन करें.
(जन सम्पर्क निदेशालय, रक्षा मंत्रालय के सौजन्य से प्रकाशित)
शिक्षा शाखा
स्थायी कमीशन, पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-21-25, शैक्षिक योग्यताएं-कोई मास्टर डिग्री (निम्नलिखित में न्यूनतम 50% अंक):-(क) एमएससी भौतिकी (बीएससी में गणित सहित), (ख) एमएससी गणित (बीएससी में भौतिकी सहित) (ग) एमएससी रसायन विज्ञान (बीएसएसी में भौतिकी सहित), (घ) अंग्रेजी में मास्टर डिग्री (इंटरमीडिएट या समकक्ष स्तर पर भौतिकी या गणित सहित) (ड.) कंप्यूटर अनुप्रयोग या कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर डिग्री. उम्मीदवार ने स्नातक स्तर पर भौतिकी या गणित विषय पढ़ा हो, (च) निम्नलिखित किसी विषय में .ई/बी.टेक.: यांत्रिक इंजी./ वैद्युत इंजी./कंप्यूटर विज्ञान/ प्रौद्योगिकी में इंजी/ किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से मानविकी (अर्थशास्त्र/इंतिहास/राजनीति विज्ञान) में स्नातकोत्तर डिग्री.
अल्प सेवा कमीशन, पुरुष/महिला-पुरुष/महिला, आयु-21-25, शैक्षिक योग्यताएं-यथा
वैद्युत शाखा
स्थायी कमीशन
(क) 10+2 (बीटेक) संवर्ग एंट्री, पुरुष/महिला- पुरुष, आयु-17-19 ½, शैक्षिक योग्यताएं- पीसीएम में 70%अंकों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण तथा दसवीं या बारहवीं में अंग्रेजी में 50% अंक हों और जे.ई.ई. (मुख्य) के लिए बैठे हों.
योजना, आईएनए
(ख) कैडेट एंट्री एनडीए/ एनए, पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-16 ½-19, शैक्षिक योग्यताएं-पीसीएम सहित बारहवीं उत्तीर्ण/ बारहवीं कक्षा परीक्षा में बैठे हों.
(संलोसेआ) अल्प सेवा कमीशन
(क) सामान्य सेवा, पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-19 ½-25, शैक्षिक योग्यताएं-वैद्युत/ इलेक्ट्रॉनिकी/ दूरसंचार/ किसी अन्य समवर्गी विषय में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक अंतिम वर्ष/उत्तीर्ण.
(ख) पनडुब्बी पुरुष, पुरुष/महिला- आयु-19 ½-25, शैक्षिक योग्यताएं-यांत्रिक/वैद्युत/ इलेक्ट्रॉनिकी/ दूरसंचार/ कंप्यूटर विज्ञान/ नियंत्रण इंजीनियरी या किसी अन्य समवर्गी विषय में 55% अंकों के साथ बीई/बीटैक अंतिम वर्ष/उत्तीर्ण अथवा इंजीनियर संस्थान (भारत) द्वारा उनकी एसोशिएट सदस्यता परीक्षा के वर्ग ‘क’ तथा ‘ख’ से छूट प्राप्त रूप में मान्यताप्राप्त कोई समकक्ष योग्यता.
(ग) यूईएस (वैद्युत) पनडुब्बी, पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-19-25, शैक्षिक योग्यताएं-निम्नलिखित विषय में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक अंतिम वर्ष:- वैद्युत/इलेक्ट्रॉनिकी/नियंत्रण/दूरसंचार/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ पावर इंजीनियरी/इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार/ इंस्ट्रूमेंटेशन एवं नियंत्रण
(घ) यूईएस (वैद्युत), पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-19-25, शैक्षिक योग्यताएं-निम्नलिखित विषय में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक अंतिम वर्ष:- वैद्युत/इलेक्ट्रॉनिकी दूरसंचार या कोई अन्य समवर्गी विषय इंजीनियरी शाखा (समुद्र इंजीनियर एवं नौ वास्तुकार)
स्थायी कमीशन
(क) 10+2 (बीटेक), पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-17-19 ½, आयु-पीसीएम में 70% अंकों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण तथा दसवीं या बारहवीं में अंग्रेजी में ५०त्न अंक एवं जे.ई.ई. (मुख्य) के लिए बैठे हों.
(ख) कैडेट एंट्री एनडीए/, पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-16 ½-19, आयु-पीसीएम के साथ बारहवीं कक्षा/ बारहवीं कक्षा में बैठे हों.
एनडीए आईएनए (संलोसेआ)
अल्प सेवा कमीशन
(समुद्र इंजीनियर)
(क) सामान्य सेवा, पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-19 ½-25, शैक्षिक योग्यताएं-समुद्र/ यांत्रिक/ वैमानिक उत्पादन/ धातुकर्म/ नियंत्रण/ किसी अन्य समवर्गी विषय में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक अंतिम वर्ष/ उत्तीर्ण
(ख) पनडुब्बी, पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-19 ½-25, शैक्षिक योग्यताएं- आयु-यांत्रिक/वैद्युत/ इलेक्ट्रॉनिकी/ दूरसंचार/कंप्यूटर विज्ञान/ नियंत्रण इंजीनियरी या किसी अन्य समवर्गी विषय में ५५त्न अंकों के साथ बीई/बीटैक अंतिम वर्ष/उत्तीर्ण या इंजीनियर संस्थान (भारत) द्वारा उनकी एसोशिएट सदस्यता परीक्षा के वर्ग ‘क’ एवं‘ख’ से छूट प्राप्त रूप में मान्यताप्राप्त कोई समकक्ष योग्यता.
(ग) यूईएस (इंजी.) पनडुब्बी, पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-19-25, शैक्षिक योग्यताएं-निम्नलिखित विषय में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक अंतिम वर्ष:- यांत्रिक/समुद्र/ऑटोमोबाइल/मेकेाट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन/उत्पादन/धातुकर्म/ औद्योगिक इंजी. एवं प्रबंधन.
(घ) यूईएस (इंजी.), पुरुष/महिला-पुरुष, आयु-19-25, शैक्षिक योग्यताएं-यांत्रिक/समुद्र/वैमानिक/ उत्पादन/ नियंत्रण इंजी. या किसी अन्य समवर्गी विषय में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक अंतिम वर्ष.
नौ वास्तुकार
(क) नौ वास्तुकला, पुरुष/महिला-पुरुष/ महिला19 ½-25, शैक्षिक योग्यताएं-यांत्रिक/सिविल/वैमानिक/ नौ वास्तुकला/धातुकर्म में 60% अंकों के साथ बीई/बी.टेक अंतिम वर्ष /उत्तीर्ण
(ख) यूईएस (एनए), पुरुष/महिला-पुरुष/ महिला, आयु-19-25, शैक्षिक योग्यताएं-यांत्रिक/धातु कर्म/ सिविल/वैमानिक/नौ वास्तुकला/एयरोस्पेस में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक अंतिम वर्ष.
टिप्पणी:
(क) विभिन्न एसएससी (अल्प सेवा कमीशन) प्रवेश के लिए प्रारंभिक भर्ती अवधि इस प्रकार है:-
(i) कार्यपालक (पायलट/आब्जर्वर/पनडुब्बी/हाइड्रो) तथा टेक (पनडुब्बी) - 14 वर्ष तक आगे कोई विस्तार नहीं
(ii) कार्यपालक (सा.से/आईटी/एनएआईसी/संभारतंत्र) टेक (सा.से./उड्डयन/एनए) एवं शिक्षा - 12 वर्ष जिसे 14 वर्ष तक आगे बढ़ाया जा सकता है. (iii) कार्यपालक (खेल/एटीसी/विधि) -10 वर्ष जिसे दो चरणों में 14 वर्ष तक आगे बढ़ाया जा सकता है अर्थात 10+2+2 वर्ष तक.
(ख) महिलाएं विधि, संभार-तंत्र, एटीसी, ऑब्जर्वर, शिक्षा, नौ वास्तुकला, पायलट एवं एनएआई में अल्प सेवा कमीशन के लिए आवेदन करने की पात्र हैं.
(ग) पात्र उम्मीदवारों से आवेदनपत्र आमंत्रित करने के विज्ञापन प्रत्येक वर्ष फरवरी से मई और अगस्त से दिसंबर महीने में रोज़गार समाचार तथा महत्वपूर्ण समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाते हैं.
(घ) उक्त प्रवेश के माध्यम से चयनित अधिकारियों का प्रशिक्षण सामान्यत: प्रत्येक वर्ष जुलाई/जनवरी में प्रारंभ होता है.
नाविक के रूप में एंट्री (प्रवेश) के लिए पात्रता मानदंड
एंट्री- आर्टिफाइसर प्रशिक्षु, शाखा विशेषज्ञता- वैद्युत/ यांत्रिक/ हल आर्टिफाइसर एयर मेकेनिशियन, आयु (वर्ष)-17-20, शैक्षिक योग्यता- भौतिकी एवं गणित सहित 10+2/ समकक्ष उत्तीर्ण और रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान/कंप्यूटर में से एक विषय रहा हो तथा न्यूनतम 60% अंक हों., भर्ती पद्धति- अगस्त /फरवरी में प्रारंभ पाठ्यक्रमों हेतु अंगे्रजी, जी.के., गणित तथा विज्ञान में लिखित परीक्षा प्रत्येक वर्ष दो बार- मार्च/अप्रैल और सितंबर/अक्टूबर में एन.आर.सी./ए.आर.ओ./ए.एस.सी/एन.आर.ई. में ली जाती है.