1. ई-रोजगार समाचार का ग्राहक बनने के लिए पंजीकरण कैसे करें?
क. http://www.rojgarsamachar.gov.in पर जाएं तथा ई वर्जन टैब या https://www.eneversion.nic.in/लिंक को क्लिक करें।
ख. इस पोर्टल पर पहली बार जा रहे हों तो साइनअप करके अकाउंट बनाएं। अगर पोर्टल पर पहले से पंजीकृत हैं तो जरूरी विवरण भर कर सबमिट करें।
ग. आपको एक डैशबोर्ड दिखाई देगा। e-version टैब को क्लिक करें।
घ. 6 महीने, 1 साल, 2 साल या 3 साल में से अपनी पसंद का सदस्यता पैकेज चुनें।
च. ऑनलाइन, ऑफलाइन और ‘बाद में’ के विकल्पों में से अपनी पसंद का भुगतान का तरीका चुनें।
छ. आपको भारतकोष पोर्टल के सुरक्षित ई-भुगतान गेटवे की ओर निर्देशित किया जाएगा। नीचे के टैब को क्लिक करके पेज पर दिए गए विवरण की पुष्टि करें।
ज. ऑनलाइन भुगतान में नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और मोबाइल कैश के विकल्प मौजूद हैं।
झ. इनमें से एक विकल्प को चुनें और जरूरी सूचनाएं देकर भुगतान करें।
ट. भुगतान सफल होने पर आपको इसका विस्तृत विवरण, सदस्यता वैधता और डाउनलोड अंकों की संख्या मिल जाएगी।
ठ. इस विवरण का प्रिंट आउट लें और भविष्य में संदर्भ और पत्राचार के लिए इसे संभाल कर रखें।
ड. आपको अगले 48 घंटों में एक्टिवेशन मेल प्राप्त हो जाएगा। किसी भी चरण में दिक्कत होने की स्थिति में
आप director.employmentnews@gmail.com से ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं।
- 2. क्या हैं रोजगार समाचार ई-पेपर के लाभ?
यह आपको प्रिंट संस्करण जस-का-तस डिजिटल स्वरूप में मुहैया कराता है। इसके अलावा आपको आर्काइव्स, रीड मोड, टैग आधारित सर्च तथा जूम, सेव, डाउनलोड और कॉपी करने के विकल्प भी मिलते हैं।
- 3. रोजगार समाचार ई- पेपर के विशेष फीचर क्या हैं?
आपके ई-रीडिंग अनुभव बढ़ाने के लिए कई विशेष फीचर शामिल किए गए हैं पेज /विंडो के टॉप पर आयकन देखें :
कुछ फीचर इस प्रकार है :
क. जूम इन /आउटपुट : अपनी सुविधानुसार पढ़ने के लिए
ख. जॉब के प्रकार ,प्रक्र्ति,स्थान,आयु –वर्ग आदि के आधार पर,सर्च को आसान बनाने के लिए कीवर्ड / आलेख उपलब्ध है
- 4. पोर्टल पर लेखों को कैसे सर्च करें?
इस काम के लिए वर्तमान में क्षैतिज भूरे नेविगेशन बार में मौजूद ‘सर्च’ लिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है। ‘सर्च’ में कीवर्ड डालने के बाद लेख और विज्ञापन के विकल्पों में से चुनें और उसे क्लिक कर दें। आप पिछले अंकों के लेख या विज्ञापन देखना चाहते हैं तो सभी संस्करणों के सर्च का विकल्प चुनें। इसमें आपको अपने कार्य की प्राथमिकता के आधार पर टैगों को स्पष्ट करने की सुविधा भी मिलती है।
- 5. कैसे पढ़ें यदि अक्षर बहुत छोटे हैं या सामग्री दिखाई नहीं दे रही?
अक्षरों को बड़ा या छोटा करने के लिए शीर्ष पर मौजूद जूम इन/आउट विकल्प का इस्तेमाल करें। साथ ही समाचारपत्र पढऩे के वास्तविक अनुभव के लिए ‘रीड व्यू’
का विकल्प भी दिया गया है।
- 6. खंडों और विषय सूची को कैस व्यवस्थित किया गया है?
विषय सूची का पैनल ऊपर की ओर बाईं तरफ है। यह आपको चुने गए साल या तारीख के लिए प्रकाशित अंकों को दिखाएगा।
- 7. क्या मैं पुराने अंकों को देख या पढ़ सकता हूं?
हां। रोजगार समाचार के सभी पुराने अंकों को देखना या पढऩा संभव है। हर डाउनलोड पर आपके खाते से एक अंक काटा जाएगा।
- 8. रोजगार समाचार ई- पेपर को पढऩे के लिए क्या भुगतान करना होगा?
हां। रोजगार समाचार ई- पेपर अब सिर्फ भुगतान के जरिए सदस्यता पर उपलब्ध है।
- 9. ग्राहक बनने पर खर्च कितना आएगा?
सदस्यता शुल्क 6 महीने के लिए 200 रुपए ,1 साल के लिए 400 रुपए, 2 साल के लिए 750 रुपए और 3 साल के लिए 1050 रुपए है।
- 10. भुगतान का स्वीकार्य तरीका क्या है?
हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भुगतान स्वीकार करते हैं। ऑनलाइन भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और भारतकोष पेमेंट गेटवे पर मौजूद अन्य विकल्पों से किया जा सकता है।
ऑफलाइन भुगतान आप मांग ड्राफ्ट और मनीऑर्डर के माध्यम से कर सकते हैं।
- 11. पेमेंट गेटवे कितना सुरक्षित है?
हमारा पेमेंट गेटवे थॉट एसएसएल के जरिए सुरक्षित है। आप अपने ब्राउजर में पीले लॉक को क्लिक कर इसकी पुष्टि कर सकते हैं।
- 12. मेरे कार्ड से भुगतान नहीं हो पा रहा है?
कृपया दूसरे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें। समस्या बनी रहती है तो इसके समाधार के लिए अपने बैंक की ग्राहक सेवा से संपर्क करें।
- 13. मुझे एक्टिवेशन ईमेल अब तक नहीं मिला?
आपको यह 48 घंटों में मिल जाएगा। अगर यह समय पर नहीं मिलता है तो हमें engrievance@gmail.com पर ईमेल करें।
इस ईमेल में अपना रोजगार समाचार पेपर आईडी और ट्रांजेक्शन संख्या लिखना नहीं भूलें।
- 14. एक्टिवेशन ईमेल में लिंक नहीं खुल रहा/नहीं दिखाई दे रहा
कृपया ईमेल को एचटीएमएल स्वरूप में देखें।
- 15. . मैं अपनी सदस्यता की रसीद देखना चाहता हूं?
https://www.eneversion.nic.in/ में लॉगइन करें और माई अकाउंट पर क्लिक कर अपने लेनदेन का हिसाबकिताब देखें।
- 16. क्या मैं अपनी सदस्यता बीच में रद्द कर भुगतान की रकम वापस ले सकता हूं?
नहीं। सदस्यता बीच में रद्द नहीं की जा सकती। आपको भुगतान की गई रकम वापस नहीं दी जाएगी।
- 17. सदस्यता का नवीकरण कैसे करें?
सदस्यता नवीकरण के लिए ‘ऐड सब्सक्रिप्शन’पर क्लिक कर फिर से भुगतान करें।
- 18. अपना पासवर्ड या ई-पेपर आईडी भूल गए हैं?
सदस्यता नवीकरण के लिए ‘ऐड सब्सक्रिप्शन’पर क्लिक कर फिर से भुगतान करें।
पास वर्ड केस- संसिटिव होते हैं. इसलिए पंजीकरण करता समय आपके द्वारा चुना गया पास वर्ड ध्यान में रखें. यदि कोई समस्या हो तो इसे रिसेट करने के लिए निम्नलिखित कार्य करें.
* निम्नलिखित लिंक देंखे : https://www.eneversion.nic.in/
* हमारे पास पंजीकृत अपना ई-पेपर आइडी अथवा ई-मेल पता एंटर करें और भेजें.
* आपके रोजगार समाचार ई-पेपर और पास वर्ड को रिसेट करने के लिंक वाला एक ई-मेल आपको भेजा जाएगा.
*अपना पासवर्ड रिसेट करने/बदलने के लिए लिंक का अनुशरण करें.
* कृपया ध्यान रखें नया पासवर्ड लगभग एक घंटे में प्रभावी हो जाएगा.